Advertisement

Free Fire Max में मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स, शुरू होने वाला है Royal Event, जानिए डिटेल्स

Free Fire Max Royal Event: अगर गेमिंग करना पसंद है, तो गरीना फ्री फायर मैक्स में जल्द ही नया इवेंट शुरू होने वाला है. इस इवेंट का फायदा उठाकर आप कई रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Royal Event की, जिसमें स्किन, लूट और कई दूसरे रिवॉर्ड्स मिलेंगे. आइए जानते हैं Garena Free Fire Max के अपकमिंग इवेंट की डिटेल्स.

Free Fire Max में हासिल कर सकते हैं कई रिवॉर्ड्स Free Fire Max में हासिल कर सकते हैं कई रिवॉर्ड्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

Garena Free Fire Max में आज से एक नया इवेंट शुरू हो रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. इस इवेंट में आपको कई सारे रिवॉर्ड्स और स्किन मिलेंगी. गेम में Free Fire Max Wall Royale Event शुरू हो रहा है, जिसमें आपको बेहतरीन रिवॉर्ड्स मिलेंगे. 

रिपोर्ट्स की मानें तो ये इवेंट आज यानी 30 मार्च को शुरू होगा, जिसमें कई रिवॉर्ड्स गेम डेवलपर्स फ्री में देंगे. टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में ये गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है. खासकर लो-स्पेक्स वाले स्मार्टफोन्स पर भी इसे खेला जा सकता है. यही वजह है कि लोग इस गेम को काफी ज्यादा पसंद कर सकते हैं. 

Advertisement

इवेंट में क्या कुछ मिलेगा खास

रॉयल इवेंट में Gloo Wall Skins मिलेगी, जिसका फायदा लड़ाई के दौरान मिलता है. इसके अलावा इस इवेंट से आप Emotes हासिल कर सकेंगे. गेम में नए इमोट्स दिए जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी मूव्स दिखा सकेंगे. साथ ही अवतार और कैरेक्टर कस्टमाइजेशन भी कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Garena Free Fire MAX redeem codes: फ्री में मिलेगा डायमंड, स्किन और बहुत कुछ, जानिए तरीका

इवेंट में फ्रेश अवतार के साथ स्टाइलिश रेड टी-शर्ट, स्पोकी मास्क और हेड स्किन मिलेगी. इसमें वेपन लूट क्रेट्स और स्किन मिलेंगी. इसकी मदद से आप पावरफुल वेपन स्किन को अनलॉक कर सकेंगे. इन स्किन का इस्तेमाल करके आप गेम में दूसरे प्लेयर्स से लीड ले सकते हैं. 

खर्च करने होंगे डायमंड

संभव है कि रॉयल इवेंट में कुछ रिवॉर्ड्स बदल भी जाएं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेयर्स को इन रिवॉर्ड्स को हासिल करने के लिए डायमंड खर्च करना होगा. इसके अलावा एक स्पेशल चैलेंज भी होगा, जिसमें प्लेयर्स को अपनी स्किल दिखानी होगी. इन रिवॉर्ड्स का आप फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Free Fire Max में फ्री मिलेगी Gun Skin, करना होगा सिंपल-सा काम, जानिए पूरा तरीका

बता दें कि डायमंड इन गेम करेंसी की तरह काम करता है. जिस तरह से आपको बाहरी दुनिया में सामान खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है. उसी तरह से Garena Free Fire Max में आपको डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी. आपको इन्हें खरीदना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement