Advertisement

Garmin Vivosmart 5 भारत में लॉन्च, बताएगा कितना है आपको तनाव, जानिए कीमत

Garmin Vivosmart 5 Price In India: गार्मिन ने भारत में अपना नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. इस फिटनेस ट्रैकर की मदद से आप स्ट्रेस भी नाप सकते हैं. डिवाइस एंड्रॉयड और iOS दोनों ही स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Garmin Vivosmart 5 Garmin Vivosmart 5
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • Garmin Vivosmart 5 में मिलती है 7 दिनों की बैटरी लाइफ
  • इसमें हेल्थ ट्रैकिंग और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं
  • इसकी मदद से यूजर अपना स्ट्रेस भी ट्रैक कर सकते हैं

Garmin ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट Garmin Vivosmart 5 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है. ब्रांड का नया स्मार्ट वियरेबल हार्ट रेट मॉनिटर, बॉडी बैटरी मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. Garmin Vivosmart 5 में विमेन हेल्थ ट्रैकिंग, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिलते हैं.

कंपनी की मानें तो इस डिवाइस को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि ब्रांड ने इसे अमेरिकी बाजार में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था. 

Advertisement

Garmin Vivosmart 5 की कीमत 

गार्मिन के लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Garmin Vivosmart 5 की कीमत 14,990 रुपये है. डिवाइस ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में आता है. इसे आप गार्मिन की आधिकारिक वेबसाइट, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Garmin Vivosmart 5 में आपको 0.73-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 88x154 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें कई सारे सेंसर दिए गए हैं. वीवोस्मार्ट 5 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर के साथ दूसरे जरूरी सेंसर मिलते हैं. कंपनी की मानें तो फिटनेस ट्रैकर 5ATM रेटिंग के साथ आता है.

यानी आप इसे 50 मिटर तक पानी में बिना चिंता इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्रैकर को iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. डिवाइस में एडवांस स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और विमेन हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिलता है.

Advertisement

साथ ही यूजर्स को बॉडी बैटरी डिटेल्स भी मिलेंगी. इसमें यूजर्स को स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस कवर डेटा और कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इसमें ब्लूटूथ स्मार्ट और ANT+ जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं. कंपनी की मानें तो Garmin Vivosmart 5 को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement