Advertisement

Bluetooth Calling वाली सस्ती स्मार्टवॉच Gizfit 910 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Gizfit 910 Pro स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर काफी कम दाम में बेचा जा रहा है. इसमें Bluetooth calling फीचर दिया गया है. 

Gizfit 910 Pro Gizfit 910 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • Gizfit 910 Pro पर दिया जा रहा है इंट्रोडक्टरी ऑफर
  • इस स्मार्टवॉच में है कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स

स्मार्ट एक्सेसरीज और ऑडियो ब्रांड Gizmore ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप को बढ़ाया है. Gizmore ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gizfit 910 Pro को भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच में रेक्टेंगुलर डिस्प्ले और Bluetooth calling फीचर दिया गया है. 

Gizmore स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी दिए गए हैं. 

Advertisement

कीमत और उपलब्धता

Gizfit 910 Pro को 5,999 रुपये के प्राइस टैग पर लॉन्च किया गया है. लेकिन, कस्टमर्स इस स्मार्टवॉच को 2,499 की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टवॉच ऑनलाइन और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध है. 

Gizmore Gizfit 910 Pro के फीचर्स 

Gizmore Gizfit 910 Pro स्मार्टवॉच में 1.69-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240x240 का है. इस डिवाइस में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है. Gizmore Gizfit 910 Pro स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपिटेबल है. 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi का 'Mi' खेल, क्यों चीनी कंपनी के पीछे पड़ा ईडी? जानिए पूरा मामला

इस स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेस दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स को भी सपोर्ट करती है. इसमें योगा, रनिंग, वॉकिंग, बास्केटबॉल और दूसरे मोड्स दिए गए हैं. 

Advertisement

Gizmore Gizfit 910 Pro फीचर में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 और ब्लड प्रेशर मॉनिटर दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में Bluetooth calling फीचर भी दिया गया है. इससे यूजर्स वॉच से ही कॉल ले सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement