Advertisement

Google का बड़ा ऐलान, Gmail, Docs और दूसरे ऐप्स पर मिलेंगे AI फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Google New Update: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जंग का नया मैदान बन गया है. हर दिन इस सेक्टर में कुछ ना कुछ नया हो रहा है. Google ने कुछ वक्त पहले ChatGPT को टक्कर देने के लिए Bard को इंट्रोड्यूस किया था. अब कंपनी ने अपने वर्कस्पेस ऐप्स के लिए AI फीचर्स का ऐलान किया है. यानी यूजर्स को Gmail, Docs और दूसरे ऐप्स पर AI बेस्ड फीचर्स मिलेंगे.

Google ने Gmail और दूसरे ऐप्स में किया बड़ा बदलाव Google ने Gmail और दूसरे ऐप्स में किया बड़ा बदलाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है. हाल में ही Bing को ChatGPT के साथ लॉन्च करके Microsoft ने गूगल की सालों की बादशाहत को चुनौती दे दी थी. ऐसा लगा रहा था कि अब बाजी माइक्रोसॉफ्ट के हाथों में होगी, लेकिन गूगल कहां इतनी आसानी से अपना ताज छोड़ने को तैयार है. 

Google ने अपने विभिन्न वर्कस्पेस ऐप्स के साथ AI फीचर्स को जोड़ा है. यानी यूजर्स को Google Docs, Gmail, Sheets और Slides जैसे ऐप्स में AI पावर्ड फीचर्स मिलेंगे. गूगल ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग लिखकर दी है. इससे पहले Google Bard को पेश किया था, जो AI चैटबॉट है.

Advertisement

गूगल ने जारी किया नया अपडेट

कंपनी ने बताया कि लगभग 25 साल से गूगल लोगों की मदद के लिए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है. Google ने सर्च से लेकर मैप्स तक की सर्विस लॉन्च की है. हाल में AI ने सभी सेक्टर में एक नई तेजी ला दी है.

कंपनी ने ब्लॉग में बताया कि हमारे प्रोडक्ट्स सूट में पहले से ही AI कई तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं. चाहें स्मार्ट कंपोजर हो या स्मार्ट रिप्लाई, डॉक्स के लिए समरी हो या किसी मीटिंग को प्रोफेशनल बनाना हो, AI यूजर्स की मदद कर रहा है. 

ब्लॉग में Google ने बताया, 'हम वर्कस्पेस यूजर्स के लिए AI की पावर जोड़ रहे हैं, जिसके यूज से वे क्रिएट, कनेक्ट और कोलैबोरेशन में पहले कभी नहीं मिले एक्सपीरियंस को महसूस कर सकेंगे.' शुरुआत में गूगल AI बेस्ड राइटिंग फीचर्स को Google Docs और Gmail के लिए जोड़ रहा है. 

Advertisement

हालांकि, ये फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं जोड़ा गया है. बल्कि कंपनी आने वाले दिनों में इसे चुनिंदा टेस्टर्स के लिए लाइव करेगी. शुरुआत में ये फीचर्स इंग्लिश लैंग्वेज और अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी दूसरे यूजर्स के लिए इन फीचर्स को मुहैया कराने से पहले उन्हें बेहतर करेगी. 

कैसे काम करेंगे फीचर्स? 

मान लीजिए आप Gmail या Google Docs यूज कर रहे हैं. अगर आपको किसी विषय पर लिखना है, तो यूजर्स को उस टॉपिक के बारे में लिखना होगा. इसके बाद उन्हें एक ड्राफ्ट नजर आने लगेगा. कंपनी की मानें तो यूजर्स इन मैसेज को अपने हिसाब से एडिट कर सकेंगे. इससे यूजर्स का काम आसान होगा. 

नए AI फीचर के आने के बाद वर्कप्लेस यूजर्स को Gmail में ड्राफ्ट, रिप्लाई, समराइज और प्रायोरिटाइज करना आसान होगा. Docs में यूजर्स को प्रूफरीड, राइट और डॉक्यूमेंट्स रिराइट के नए फीचर्स मिलेंगे. किसी तस्वीर के लिए क्रिएटिव विजन मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को तमाम नए फीचर्स मिलेंगे.  

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement