Advertisement

Gmail यूजर्स सावधान! इस फेक मेल से आपका Facebook अकाउंट हो सकता है हैक, ऐसे रहें सेफ

अगर आप भी GMAIL यूज करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. एक नया स्कैम चल रहा है. जिससे आपके फेसबुक अकाउंट को हैक करने की कोशिश की जाती है.

GMAIL GMAIL
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • Gmail यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत
  • दूसरे ईमेल यूजर्स को भी किया जा रहा है टारगेट

Gmail और Hotmail यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. यूजर्स को एक फेक ईमेल Facebook Support टीम के नाम पर भेजा जा रहा है. इस ईमेल के जरिए यूजर्स को टारगेट कर उसके अकाउंट डिटेल्स को लेने की कोशिश की जाती है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Trustwave के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने बताया है कि फ्रॉड ईमेल में दावा किया जाता है कि यूजर का फेसबुक अकाउंट रिस्क पर है. इस वजह से उसे डिलीट किया जा सकता है. इससे बचने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. 

Advertisement

इसके जरिए स्कैमर्स यूजर के फेसबुक अकाउंट डिटेल्स को हासिल करने की कोशिश करते हैं. Trustwave की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ईमेल में कहा गया है कि आपके फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए शेड्यूल किया गया है क्योंकि इसने कम्युनिटी स्टैंडर्ड का वॉयलेशन किया है. 

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India ने पार किया 10 करोड़ प्लेयर्स का आंकड़ा, एक साल पहले हुआ था लॉन्च

अगर आप 48 घंटे के अंदर इसका जवाब नहीं देते हैं तो आपका पेज ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा. इस डिसीजन को अपील आप नीचे दिए गए सपोर्ट इनबॉक्स से कर सकते हैं. इसके बाद फ्रॉड ईमेल में Appeal Now का बटन दिया गया है. 

इस बटन पर जीमेल, हॉटमेल, आउटलुक और दूसरे ईमेल यूजर्स क्लिक कर सकते हैं. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको एक फेक फेसबुक अपील पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. जहां पर आप अपनी इशू को लेकर चैट कर सकते हैं. 

Advertisement

इसमें आपसे कई जानकारी हासिल कर ली जाती है. इसमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन डिटेल्स तक शामिल हैं. हालांकि, आपको बता दें कि ये मैसेंजर चैट फेक होता है. इस वजह से आपको ऐसे किसी भी फर्जी ईमेल का रिप्लाई देने से बचना चाहिए. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement