Advertisement

बड़े काम का है ये एंटी सुसाइड स्मार्ट फैन रॉड, Shark Tank में मिले थे इतने लाख रुपये

Shark Tank India में कई ऐसे प्रोडक्ट्स की शोकेस हुए हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी थी. हालांकि, यह प्रोडक्ट्स बड़े काम के हैं और आप अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स.

Gold life Smart fan rod Gold life Smart fan rod
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • सुसाइड से बचाता है स्मार्ट फैन रॉड
  • Shank Tank India में मिला निवेश
  • कंपनी को इस प्रोडक्ट के बदौलत मिले लाखों रुपये

कंज्यूमर्स गुड्स सेगमेंट में लोगों की लाइफ को आसान बनाने के लिए नए-नए इनोवेशन होते रहते हैं. कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स ने मार्केट में दश्तक दी है, जो न सिर्फ इनोवेटिव हैं बल्कि लोगों की लाइफ को सुरक्षित रखने का काम भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Gold Life नाम की कंपनी लेकर आई है. कंपनी और उसका प्रोडक्ट लंबे समय से मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन हाल में आए शो Shark Tank India में आने के बाद इस पर आम लोगों का ध्यान भी गया है. 

Advertisement

क्या है कंपनी का प्रोडक्ट? 

Gold Life ने Anti-Suicide सीलिंग फैन रॉड बनाया है. कंपनी ने हॉस्टल, अस्पताल, होटल, जेल और सरकारी क्वार्टर्स में 50 हजार से ज्यादा एंटी सुसाइड सीलिंग फैन रॉट इंस्टॉल किए हैं. इस रॉड की वजह से पंखे से लटक कर आत्महत्या के मामलों को कम किया जा सकता है.

हाल में ही इसे Shark Tank India के एक एपिसोड में भी फीचर किया गया था. इस प्रोडक्ट के बदौलत कंपनी ने 30 परसेंट इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये का निवेश हासिल किया है. 

एक MNC में काम करते हुए Sharad Ashani ने इस प्रोडक्ट को डेवलप किया था और इस अपने रिटायरमेंट के बाद ही लॉन्च करने की प्लानिंग की थी. साल 2017 में उन्होंने इस रॉड पर काम करना दोबारा शुरू किया. शरद ने बताया कि National Crime Records Bureau (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में लगभग 57 आत्महत्या के मामले पंखे से लटकने की वजह से हुए थे. 

Advertisement

कैसे करता है काम?

यह टेक्नोलॉजी सामान्य तरीके से काम करती है. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि जैसे ही इस पर निश्चित लोड के बाद वजन बढ़ता यह रॉड दो हिस्सों बट जाती है और सुसाइड को रोका जा सकता है. दरअसल, एंटी सुसाइड फैन रॉड या स्मार्ट फैन रॉड दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिन्हें एक दूसरे एक स्प्रिंग की मदद से जोड़ा गया है.

लोड बढ़ने पर दोनों हिस्से एक दूसरे अलग हो जाते हैं और स्प्रिंग की वजह से फैन नीचे नहीं गिरता है. इससे आत्महत्या को तो रोका ही जाता है. साथ ही यह फैन को किसी के ऊपर नहीं गिरने देता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement