Advertisement

OTP फ्रॉड से बचाएगा Android 15, Google ने खोजा स्कैम रोकने का तरीका

OTP Scam: Android 15 का Beta 2 वर्जन रिलीज हो चुका है. इस वर्जन को आप Google Pixel और दूसरे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं. Android 15 में Google ने कई फीचर्स को जोड़ा है. इसमें OTP Scam को लेकर नई प्रोटेक्शन लेयर्स जोड़ी गई हैं. गूगल ने बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड्स को रोकने के लिए ये कदम उठाया है.

OTP Scam से बचाएगा Android 15 (AI जनरेटेड फोटो) OTP Scam से बचाएगा Android 15 (AI जनरेटेड फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

Google ने Android 15 का नया Beta वर्जन लॉन्च कर दिया है. आने वाले कुछ महीनों में यूजर्स को Android 15 का स्टेबल वर्जन मिल जाएगा. Android 15 के बीटा वर्जन में गूगल ने बहुत से फीचर्स को लाइव कर दिया है. इन फीचर्स में से एक OTP फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए नया फीचर जोड़ा गया है. 

अपनी ऐनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस Google I/O में कंपनी ने कहा कि Android 15 में फ्रॉड और स्कैम से बचने के लिए बेहतर प्रोटेक्शन मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि ये AI पावर्ड प्रोटेक्शन होंगे, जिसका इस्तेमाल करके फ्रॉड और स्कैम को रोका जा सकेगा. 

Advertisement

Android 15 में मिलेगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी

बेहतर प्रोटेक्शन के लिए कई ऐप्स को नोटिफिकेशन में OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा. अगर आप वियरेबल कंपैनियन ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Android 15 में उन्हें OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा. इससे स्पाईवेयर को OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा. यानी नए एंड्रॉयड वर्जन में OTP का एक्सेस मैलवेयर को नहीं मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Pixel 8a Review: सेग्मेंट बेस्ट हो सकता था ये फोन, लेकिन यहां हो गई Google से चूक

सेंसिटिव परमिशन को बचाने के लिए Android 15 में रिस्ट्रिक्शन को बढ़ाया जाएगा. फ्रॉडस्टर्स इस तरह की परमिशन का फायदा उठाकर लोगों से ठगी करते हैं. इस फीचर को सबसे पहले Android 13 में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी धीरे-धीरे इसे और भी मजबूत कर रही है. 

देनी होगी एडिशनल परमिशन

Android 15 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एडिशनल अप्रूवल देने होंगे, जिसके बाद किसी ऐप को ये परमिशन मिलेंगी. खासकर वेब ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप्स और फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स को एडिशनल परमिशन देनी होगी. इसके साथ ही Android 15 में स्क्रीन शेयरिंग को लेकर भी सिक्योरिटी बेहतर की गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब Google में बदल जाएगा सर्च करने का अंदाज!

लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 में स्क्रीन शेयरिंग फीचर को ऑन करने पर प्राइवेट कंटेंट हाइड रहेंगे. इससे रिमोट व्यूअर को आपको प्राइवेट डिटेल्स देखने को नहीं मिलेंगी. वो आपके नोटिफिकेशन को नहीं देख पाएंगे. इसके अलावा स्क्रीन शेयरिंग में OTP नजर नहीं आएगा. 

Android 15 पर काम करने वाले डिवाइस में जब आप यूजरनेम और पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर कर रहे होंगे, तो स्क्रीन शेयरिंग के दौरान दूसरे यूजर के लिए आपकी स्क्रीन ऑफ रहेगी. फिलहाल ये फीचर्स Pixel और दूसरे ब्रांड के फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइसेस पर मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement