Advertisement

Google ने दिया यूजर्स को Diwali Gift, ऑनलाइन जला सकेंगे दीया, ऐसे करता है काम

Google Diwali Gift: गूगल ने इस साल यूजर्स को दिवाली गिफ्ट दे दिया है. ये गिफ्ट बेहद खास है और आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप ऑनलाइन दीया जला सकते हैं. इससे आपके स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप की स्क्रीन पर कई दीये जलेंगे. गूगल पहले भी ऐसे चीजे अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ चुका है.

Google पर दिवाली सर्च करके आप जला सकेंगे ऑनलाइन दिया (फोटो- Unsplash) Google पर दिवाली सर्च करके आप जला सकेंगे ऑनलाइन दिया (फोटो- Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

Diwali अब कुछ दिन ही दूर है. इस मौके पर गूगल ने यूजर्स के लिए एक स्पेशल गिफ्ट तैयार किया है. कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. गूगल की मदद से आप अपने फोन, लैपटॉप या पीसी पर दीया जला सकते हैं. यानी आप दिवाली का दीया अपने स्मार्ट डिवाइसेस पर जला सकते हैं. 

दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को है और लोग इसकी तैयारी में जुट गए हैं. तमाम कंपनियां अपने-अपने तरह से दिवाली के मौके पर लोगों को बधाई देती है, लेकिन Google का Diwali 2022 Gift कई मायनों में खास है.

Advertisement

गूगल के इस गिफ्ट को वैसे तो आप ट्विटर पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस गिफ्ट को पाने के लिए आपको गूगल पर Diwali सर्च करना होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

इस तरह से आप कर सकते हैं यूज

सबसे पहले आपको अपने डिवाइस पर सर्च इंजन या Google ओपन करना होगा. 

यहां आपको सर्च बॉक्स में जाना होगा और Diwali टाइप करना होगा. 

आप चाहें तो Diwali 2022 भी सर्च कर सकते हैं. 

अब सर्च पेज पर आपको गूगल के सामने एक दीया नजर आ रहा होगा. इस पर क्लिक करना होगा. 

जैसे आप इस दीये पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर कई दूसरे दीये भी आ जाएंगे. अब आपको जलते हुए दीये की मदद से दूसरे दीयों को जलाना होगा. 

गूगल ने दिवाली के मौके पर लोगों को यह गिफ्ट दिया गया है. आप चाहें तो X पर क्लिक करके इसे पेज से रिमूव भी कर सकते हैं. 

Advertisement

just here to say

🪔 🪔
🪔 🪔
search “Diwali”
🪔 for a 🪔
surprise
🪔 🪔
🪔 🪔

— Google India (@GoogleIndia) October 16, 2022

पहले भी मिल चुके हैं ऐसे फीचर्स

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब गूगल ने इस तरह का कोई फीचर अपने सर्च पेज पर जोड़ा है. इससे पहले टेक कंपनी ने Avengers: Infinity War के बाद भी Thanos gauntlet को जोड़ा था. इस फीचर का यूज करने पर आधे सर्च रिजल्ट गायब हो जाया करते थे और दोबारा यूज करने पर आधे वापस आ जाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement