Advertisement

Google CEO ऑफिस में घुसी पुलिस, कई लोग हुए गिरफ्तार, क्या है गाजा-इजरायल कनेक्शन?

Google के कर्मचारियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. ये कर्मचारी कंपनी के न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस में प्रोटेस्ट कर रहे थे, उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की है. दरअसल, कंपनी इजरायल की सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके खिलाफ कर्मचारियों ने प्रोटेक्ट करना शुरू किया और 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

Google के ऑफिस में प्रदर्शन. Google के ऑफिस में प्रदर्शन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

Google के कर्मचारियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. ये कर्मचारी कंपनी के न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया स्थित ऑफिस में प्रोटेस्ट कर रहे थे, उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी इजरायल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके बाद 9 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसकी जानकारी प्रदर्शनकारियों के प्रवक्ता ने दी. 

दरअसल, इजरायल और गाजा के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में Google ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को दावा है कि अमेरिकी टेक कंपनियां इजरायल सरकार का समर्थन कर रही हैं. युद्ध के बीच में किसी एक देश को टेक्नोलॉजी देना सही है क्या?  

Advertisement
Google कर्मचारी कर रहे प्रोटेस्ट.

प्रदर्शनकारियों के स्पोक्सपर्सन जेन चुंग ने बताया कि दोनों ऑफिस से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक प्रदर्शनकारी ने वीडियो को रिकॉर्ड किया और उस वीडियो को शेयर किया. वीडियो में दिखाया है कि  पुलिस न्यूयॉर्क स्थित गूगल के ऑफिस में आई और प्रदर्शनकारियों को शांत रहने को कहा, इसके बाद उन्हें ऑफिस में से जाने को कहा. ऐसा करने पर उन्हें हिरासत में लेने को भी कहा. इसके बाद जब प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने पुलिस की बात नहीं मानी तो उन्हें हिरासत में ले लिया. 

यह भी पढ़ें: गूगल ने पेश किया AI टूल Google Vids, आपके लिखते ही 'जादू' की तरह बनेगा वीडियो

X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट वीडियो 

प्रदर्शनकारियों पर Google लेगा एक्शन

Google के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. साथ ही जिन कर्मचारियों ने दूसरे कर्मचारियों के साथ हाथापाई की है, उनके खिलाफ कंपनी एक्शन लेगी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दो नए 5G फोन, 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

प्रदर्शनकारियों ने रखी मांग, इनवेस्टमेंट वापस लेने को कहा 

मंगलवार को न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया स्थित ऑफिस में प्रदर्शनकारी घुस गए. इसके बाद वह कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और उन्होंने कि Google को अपने 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को वापस ले लेना चाहिए, जो Amazon के साथ मिलकर किया है. Amazon इजरायल सरकार को क्लाउड सर्विस और डेटा सर्विस प्रोवाइड करा रहा है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement