Advertisement

कुछ घंटे बाकी... Google का बड़ा इवेंट: Android 14, Pixel 7a, Fold और Bard का इंतजार

Google IO 2023: गूगल का बड़ा इवेंट आज है. इस इवेंट में कंपनी कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बेस्ड ऐलान करने वाला है. Pixel 7a के अलावा BARD, Pixel Fold और Android 14 का ऐलान आज ही किया जा सकता है.

Google Google
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

Google I/O 2023: अमेरिकी टेक कंपनी गूगल का बड़़ा इवेंट आज है. हर साल गूगल का ये इवेंट होता है जहां कंपनी सॉफ्टवेयर पर फोकस रखती है. Open AI के ChatGPT ने तहलका मचाया है और आज इवेंट से गूगल BARD के साथ ChatGPT को मात देने की भी बात करेगा. 

हालांकि इस बार इस इवेंट में Google Pixel 7a लॉन्च होगा और साथ ही कंपनी Pixel Fold भी शोकेस करेगी जो कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. 

Advertisement

आज दुनियाभर के डेवलपर्स की निगाहें गूगल के I/O इवेंट पर रहेंगी क्योंकि यह इवेंट Android का नया वर्जन भी लेकर आता है. यानी आज Google के नए वर्जन के Android 14 की भी झलक मिलेगी. बीटा की शुरुआत आज से ही हो सकती है. 

Pixel 7a भारत के लिए भी पेश किया जाएगा और रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 40 हजार रुपये तक हो सकती है. कुछ घंटे के बाद ये भी तस्वीर साफ हो जाएगी. 

गौरतलब है कि यह इवेंट Microsoft के बिल्ड इवेंट और Apple के WWDC 2023 से पहले आयोजित हो रहा है. इवेंट का मेन फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हो सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने Open AI के ChatGPT के साथ New Bing को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में सर्च इंजन अब पहले से बदल चुका है. अब गूगल सर्च भी Bard के जरिए खुद को बदल सकता है. 

Advertisement

इस स्थिति में गूगल AI की वजह से सर्च इंजन का ताज अपने सिर से जाने नहीं दे सकता है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले BARD को इंट्रोड्यूस किया था, लेकिन इसे सभी यूजर्स के लिए लाइव नहीं किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में BARD के साथ नए सर्च इंजन को लॉन्च कर सकती है.

Google I/O 2023 का आयोजन गूगल के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर में 10:30pm IST पर किया जाएग.  गूगल इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी करेगा जिसे आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं. रात 10.30 से इवेंट शुरू होगा. 

Pixel fold

गूगल इस इवेंट में अपना पहला फोल्डिंग फोन पेश कर सकता है. कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर टीज भी किया है. इसमें फोल्डेबल डिस्पले  और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
 
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.8 इंच का आउटर डिस्प्ले और 7.6 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिल सकता है. कंपनी इसमें Tensor G2 का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा इसमें 3 रियर कैमरा भी हो सकता है.

Android 14

I/O इवेंट में Android 14 भी लॉन्च हो सकता है. यह Android 13 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. भारत में 95% से अधिक यूजर्स एंड्रॉयड के है जो इसे एक बड़ा मार्केट बनाता है. यूजर्स की सुविधाओ को देखते हुए इसमें Android 13 के मुकाबले काफी बड़े बदलाव होंगे. 

Advertisement

लीक से ऐसा पता चला है कि गूगल सैटेलाइट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने वाले एंड्रॉयड  स्मार्टफोन में एक स्पेशल फीचर ला सकता है. इस फीचर पर तब से काम चल रहा है जब से Apple ने iPhone 14 के सैटेलाइट कनेक्टिविटी को लेकर घोषणा की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement