Advertisement

Google I/O का हुआ ऐलान, इस दिन लॉन्च होगा Android 15, सस्ते फोन Pixel 8a से भी उठेगा पर्दा

Google I/O 2024 Date: गूगल ने अपने डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कंपनी 14 मई को Google I/O की शुरुआत करेगी. इस इवेंट में हमें Google Pixel 8a और तमाम दूसरे प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. कंपनी Android 15 का पहला डेवलपर्स प्रीव्यू जारी कर चुकी है. इस इवेंट में कंपनी इसके तमाम फीचर्स को रिवील कर सकती है.

Google I/O 2024 का हुआ ऐलान Google I/O 2024 का हुआ ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

Google ने अपने सबसे बड़े इवेंट्स में से एक का ऐलान कर दिया है. हम बात कर रहे हैं Google I/O की, जो 14 मई को होगा. इस इवेंट में कंपनी कुछ महत्वपूर्ण ऐलान कर सकती है. हालांकि, इस बार गूगल ने लॉन्च इवेंट में होने वाले ऐलान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. 

उम्मीद ही गूगल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में AI पर फोकस रखेगा. इसके अलावा हमें स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकते हैं. कंपनी Google Pixel 8a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं गूगल के इस इवेंट की खास बातें. 

Advertisement

गूगल के इस इवेंट में क्या होगा खास?

ये कंपनी का ऐनुअल इवेंट है, जिसमें डेवलपर्स, टेक्नोलॉजी प्रेमी और दूसरे लोग हिस्सा लेते हैं. इस इवेंट में कंपनी हर साल अपनी तमाम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को जानकारी देती है. ये एक लाइव इवेंट होगा, जो कैलिफोर्निया के Shoreline Amphitheater में होगा. 

यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी ने जारी की वार्निंग, तुरंत कर लें ये काम

इस इवेंट को गूगल के CEO सुंदर पिचाई होस्ट करेंगे. गूगल का कहना है कि इस इवेंट में लेटेस्ट डेवलपर्स प्रोडक्ट्स, टेक्नोलॉजी और हार्डवेयर्स को रिवील किया जाएगा. Google ने पहले ही Android 15 का पहला डेवलपर्स प्रीव्यू जारी कर दिया है. 

लॉन्च होगा Pixel 8a

मई में कंपनी Android 15 का दूसरा बीटा वर्जन जारी करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपने तमाम स्मार्टफोन पार्टनर्स के बारे में डिटेल्स देगी. इस इवेंट में कंपनी Google Pixel 8a स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. पिछले साल ब्रांड ने Pixel 7a को लॉन्च किया था. Pixel 8a में हमें Pixel 8 सीरीज जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम समेत ये ऐप प्ले स्टोर से हुए रिमूव, Google का बड़ा एक्शन

ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन और Tensor G3 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें हमें डुअल रियर कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और दूसरे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

हालांकि, इस इवेंट में ब्रांड Pixel Fold 2 लॉन्च करेगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पिछले साल कंपनी ने Wear OS के नए फीचर्स को रिवील किया था. इस बार हमें उम्मीद है कि ब्रांड Android XR, AI की जुड़े ऐलान और दूसरे प्रोडक्ट्स को रिवील कर सकता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement