Advertisement

Google I/O 2025: गूगल का ऐलान, होने जा रहा साल का पहला बड़ा इवेंट, इस दिन होंगे कई बड़े ऐलान

Google I/O 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है और दो दिन तक चलने वाली यह कॉन्फ्रेंस 20-21 मई को होगी. आमतौर पर इस दौरान कंपनी सॉफ्टवेयर को लेकर ऐलान करती है, हालांकि इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा और Google Pixel 9a को अनवील किया जा सकता है. बीते साल Google I/O 14 मई 2024 को आयोजित हुआ था. आइए अपकमिंग इवेंट के बारे में जानते हैं.

Google I/O 2025 Google I/O 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

Google ने अपने इस साल आयोजित होने वाले बड़े टेक इवेंट Google I/O 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो दिन तक चलने वाली यह कॉन्फ्रेंस 20-21 मई को होगी. इस दौरान AI, सॉफ्टवेयर आदि को लेकर ऐलान किया जाएगा. इस इवेंट में Google Pixel 9a को भी अनवील किया जा सकता है. 

Google का यह इवेंट कैलिफोर्नियां में आयोजित होगा. हालांकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. यह लाइव स्ट्रीमिंग Google और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी, जिसकी मदद से इसे कोई भी देख सकेगा. 

Advertisement

Google I/O की तारीखों के आसपास Microsoft Build conference  भी होगी, जिसकी तारीख 19 मई से 22 मई तक चलेंगी. 

यह भी पढ़ें: Google ने दी चेतावनी, 2,500 करोड़ यूजर्स पर AI हैकिंग का मंडरा रहा खतरा, ऐसे ईमेल से सावधान

कई बड़े ऐलान की उम्मीदें 

Google के इस इवेंट के दौरान कई बड़े-बड़े ऐलान किए जा सकते हैं, जिसमें AI, Android और कुछ प्रोजेक्ट्स अनवील हो सकते हैं. आमतौर पर Google I/O के दौरान कंपनी सॉफ्टवेयर को लेकर ऐलान करती है, लेकिन साल 2023 में कुछ प्रोडक्ट भी लॉन्च हुए थे. बीते साल  Google I/O 14 मई 2024 को आयोजित हुआ था. बीते साल कंपनी ने AI फीचर्स और मॉडल्स से पर्दा उठाया था. 

2023 में अनवील हुए थे प्रोडक्ट 

Google I/O 2023 के दौरान AI की अनाउंसमेंट हुईं थीं, उसके अलावा Pixel Tablet , Pixel Fold और Pixel 7a को भी अनवील किया था.  ऐसे में इस साल Google Pixel 9a को भी लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कंफर्म जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google ने Gemini AI को लेकर बोला झूठ? क्यों उठ रहे हैं कंपनी पर सवाल

Google Pixel 9 सीरीज के अन्य हैंडसेट की तुलना में Google Pixel 9a की कीमत काफी कम होती है. इसमें यूजर्स को कॉम्पैक्ट डिजाइन के अलावा कई अच्छे फीचर्स और 7 साल तक Android OS का अपडेट मिलेगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इस साल Google I/O  के दौरान  Gemma open models, Google AI स्टूडियो और Notebook LM को लेकर अनाउंसमेंट हो सकती हैं. हालांकि इसके बारे में डिटेल्स से जानकारी सामने नहीं आई है.  

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement