Advertisement

Google ला रहा नया फीचर Cubes, एक जगह नजर आएंगे सभी App, फेक ऐप्स का मिटेगा नामो-निशान

Google एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Cubes होगा. यह एक प्रकार का डैशबोर्ड फीचर होगा. इसकी मदद से यूजर्स Android Phone में मौजूद सभी ऐप्स को एक ही जगह लिस्टेड देख पाएंगे. इसमें ऐप्स कैटेगरी वाइज भी देख सकेंगे. इसमें फेक ऐप्स को आसानी से पहचान पाएंगे. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Google के Cubes फीचर में देख सकेंगे फोन में इंस्टॉल ऐप्स. Google के Cubes फीचर में देख सकेंगे फोन में इंस्टॉल ऐप्स.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

Google एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Cubes होगा. गूगल का यह अपकमिंग फीचर स्मार्टफोन, टैबलेट यूजर्स के लिए एक डैशबोर्ड की तरह काम करेगा, जहां यूजर्स आसानी से चेक कर सकेंगे कि उसके हैंडसेट में कितनी कैटेगरी और कितने ऐप्स मौजूद हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Google इस फीचर को लेकर बीते लंबे समय से काम कर रहा है. कुछ महीने पहले इस फीचर को लेकर जानकारी भी सामने आई थी, जिसमें इसके बेसिक फीचर के बारे में पता चला था. अब Cubes फीचर की मदद से यूजर्स स्कैमर्स ऐप का भी आसानी से पता लगा सकेंगे, जो आजकल ऑनलाइन दुनिया के डाकू बनते जा रहे हैं. अब इसके बारे में थोड़ी ज्यादा जानकारी सामने आई है.

Advertisement

Cubes से मिलेगा बेहतर ऐप्स व्यू एक्सपीरियंस 

लेटेस्ट अपटडेट के बाद गूगल के इस स्पेशल फीचर Cubes में यूजर्स को एंड्रॉयड फोन में मौजूद ऐप्स का बेहतर तरीके से देखने को मिलेगा. यह एक डैशबोर्ड की तरह काम करेगा, जिसमें कई कैटेगरी लिस्टेड होंगी, उस कैटेगरी के ऐप्स को चेक किया जा सकता है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा, बार-बार करना पड़ेगा ये काम

Cubes के लिए मिलेगा इंस्टैंट एक्सेस 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल Cubes के लिए एक Home screen widget पर भी काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स अपने डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स पर नजर रख सकेंगे और इस फीचर्स का इंस्टैंट एक्सेस कर पाएंगे.  

ये भी पढ़ेंः Google पर गलती से भी ना करें ये सर्च, जिंदगी भर होगा पछतावा, आ सकती है जेल जाने तक की नौबत

Advertisement

संदिग्ध ऐप कर सकेंगे डिलीट 

डैशबोर्ड की मदद से आप सभी ऐप्स को देख सकेंगे, अगर स्कैमर्स या हैकर्स आपके फोन में ऐसा कोई खतरनाक ऐप्स इंस्टॉल करते हैं, तो वह भी आपको आसानी से नजर आ जाएगा. ऐसे में यूजर्स तुरंत उस ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं. 

Google का बड़ा दांव हो सकता है Cubes

Cubes गूगल का एक बड़ा दांव साबित हो सकता है. इस फीचर को इस साल जनवरी में स्पॉट किया जा चुका है. उस दौरान पता चला था कि गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे ऐप्स को कैटेगरी में देखने का नया एक्सपीरियंस मिलेगा. इस फीचर के डिजाइन की जानकारी का खुलासा बीटा प्रोग्राम के जरिए हुआ था. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement