Advertisement

Google बनाएगा मालामाल! बस करें ये काम और जीतें 25 लाख रुपये तक का इनाम

Google यूजर्स को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. इससे आप 25 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कंपनी के ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर में खामी का पता लगाना होगा. इससे आप 100 डॉलर से लेकर 31,337 डॉलर तक का इनाम जीत सकते हैं. जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.

Google Google
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

Google आपको लखपति बनने का चांस दे रहा है. इसके लिए कंपनी ने बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है. अगर आपको इसके ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर Google OSS में खामी खोजते हैं तो आपको लगभग 25 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Google OSS में खामी खोजने वाले को कंपनी 31,337 डॉलर तक यानी लगभग 25 लाख रुपये तक का इनाम देगी. जैसा की ऊपर बताया गया है इनाम लेने के लिए आपको ओपन सोर्स प्रोजेक्ट में वल्नरेबिलिटी का पता लगाना होगा. 

Advertisement

25 लाख रुपये तक का है इनाम

कंपनी ने बताया है कि ये रिवार्ड 100 डॉलर से लेकर 31337 डॉलर तक हो सकते हैं. इनाम की राशि वल्नरेबिलिटी की सीरियसनेस पर डिपेंड करेगी. Google ने अपने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (OSS VRP) के लॉन्च के समय इस बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की. 

टेक जायंट गूगल ने बताया कि रिवॉर्ड अनयूजवल या दिलचस्प खामी खोजने वाले को दिया जाएगा. कंपनी ने बताया कि इसमें टॉप अवॉर्ड सेंसिटिव प्रोजेक्ट जैसे Bazel, Angular, Golang, Protocol buffers और Fuchsia में खामी खोजने पर दिया जाएगा. 

Google के OSS VRP का प्राइमरी फोकस सिक्योरिटी इशू को लेकर है. इसमें सॉफ्टवेयर सप्लाई चेन को प्रभावित करने वाली सुरक्षा खामी से निपटा जाएगा. डिजाइन फ्लो या सिक्योरिटी फ्लो की वजह से क्रेडेंशियल या वीक पासवर्ड का एक्सपोज ना हो इसके लिए कंपनी ने बग बाउंटी हंटर्स को इनवाइट किया है. 

Advertisement

Google ने इस बग बाउंटी प्रोग्राम में भाग लेने वाले यूजर्स को कहा है कि इस प्रोग्राम के रूल्स और प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी पहले से पढ़ लें. इसके बाद हैंकिंग की कोशिश करें और अगर कुछ खामी मिलती है तो उसके बारे में जानकारी दें. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement