Advertisement

इंतजार खत्म! Google ने कई सालों के बाद भारत में फिर लॉन्च किया Street View, ऐसा होगा एक्सपीरिएंस

Google ने Street View को भारत में सालों के बाद रिलॉन्च किया है. इसे फिलहाल 10 शहरों के लिए पेश किया गया है. हालांकि, कंपनी ने कहा है इस साल के अंत तक Street View को 50 अन्य भारतीय शहरों के लिए भी जारी किया जाएगा. कंपनी का ये फीचर 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.

Google Google
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • Street View 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध
  • अभी भारत के 10 शहरों में किया गया है लॉन्च

Google Street View को फिर से भारत में लॉन्च कर रहा है. Google Maps के इस फीचर से यूजर्स किसी एरिया को 360-डिग्री पैनोरेमिक स्ट्रीट लेवल इमेज के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं. Google Maps का ये फीचर कई सालों के बाद वापसी कर रहा है. 

इससे पहले सिक्योरिटी कंसर्न्स की वजह से इस फीचर को रिजेक्ट कर दिया गया था. कंपनी स्ट्रीट व्यू फीचर को देश में 10 साल से लॉन्च करने की कोशिश कर रही है. इस फीचर को लॉन्च करने के लिए गूगल ने लोकल जायंट Genesys और टेक महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की है. 

Advertisement

10 शहरों से शुरू की गई Google की Street View सर्विस

रिपोर्ट के अनुसार, Google Street View को भारत के 10 शहरों में लॉन्च किया गया है. इस फीचर को साल के अंत तक 50 भारतीय शहरों में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि Google Street View फीचर को 15 साल पहले लॉन्च किया गया था. 

कंपनी ने इसा साल बताया था कि ये फीचर 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और इसमें 220 बिलियन से ज्यादा स्ट्रीट व्यू इमेज शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि आज से Street View Google Maps में उपलब्ध होगा. 

इसमें भारत की फ्रेश इमेजरी इंटेंसिटी उपलब्ध होगी जो 150,000 किलोमीटर रोड को कवर करते हैं. इसे गूगल मैप्स में इनजेस्ट किया गया है. इससे पहले भारत ने साल 2016 में गूगल का Street View सर्विस के लिए इमेज कलेक्ट करने के प्लान को रिजेक्ट कर दिया था. 

Advertisement

इसके पीछे सिक्योरिटी कंसर्न का हवाला दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार को डर था इससे आतंकवादी गतिविधियां बढ़ सकती हैं. कंपनी ने बताया है कि वो जिम्मेदारी के साथ इस फीचर को जारी करेंगे. कंपनी ने आगे कहा है कि लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए वो लगातार काम कर रहे हैं. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement