Advertisement

Google Maps पर भरोसा पड़ा भारी, नहर में गिरी कार, जानिए क्या है पूरा मामला

Google Maps: क्या हो अगर आप जिस गाइड के भरोसे चल रहे हों, वो ही आपको धोखा दे? ऐसा ही एक मामला सामने आया है. घटना केरल की है, जहां एक परिवार Google Maps के बताए रास्ते पर आगे बढ़ रहा था. अचानक से उनकी कार नहर में गिर गई. परिवार के साथ ऐसा गूगल के बताए रास्त पर चलने की वजह से हुआ है. पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं. हादसे के वक्त इस परिवार के साथ तीन महीने का एक बच्चा भी था.

Google Maps के भरोसे चल रहा था परिवार (प्रतीकात्मक तस्वीर) Google Maps के भरोसे चल रहा था परिवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • गूगल मैप्स के भरोसे चल रही कार नहर में गिरी
  • कार में तीन महीने का बच्चा भी था
  • अचानक आए मोड की वजह से हुआ हादसा

अनजान रास्तों पर हम और आप जैसे कितने ही लोग Google Maps का सहारा लेते हैं. गूगल मैप्स को लेकर कई लोगों की शिकायत होती है कि ऐप ने उन्हें मुश्किल रास्त बताया है. क्या हो अगर आप गूगल मैप के भरोसे किसी ऐसे रास्ते पर निकल जाएं, जो आपकी मंजिल तक जाता ही नहीं हो.

ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया है, जिसे जानने के बाद शायद आपका भरोसा Google Maps से उठ जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो चार लोगों का परिवार गूगल मैप्स के सहारे रास्ता तलाश करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा था.

Advertisement

अगले ही पल इस परिवार के साथ जो हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. ड्राइवर गूगल मैप के दिखाए रास्त पर आगे बढ़ रहा था कि तभी उसकी कार नहर में गिर पड़ी. 

मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान

किस्मत से परिवार समय पर कार से बाहर निकल गया और उन सभी की जान बच गई. चार लोगों के इस परिवार में एक तीन महीने का बच्चा भी शामिल था. दरअसल, मौके पर मौजूद लोगों ने कार को नहर में गिरते देखा और समय पर पहुंचकर इन लोगों की जान बचा ली.

रिपोर्ट्स की मानें तो ड्राइवर Google Maps के निर्देश फॉलो कर रहा था, जिसकी वजह से उसकी कार नहर में गिरी. परिवार गूगल मैप्स की मदद से केरल में कुम्बनाड जा रहा था. जब उनकी कार नहर के पास पहुंची, तो गूगल मैप्स ने उन्हें सीधे चलते रहने को कहा.

Advertisement

गूगल या फिर ड्राइवर किसकी गलती

ड्राइवर ने भी रोड पर मौजूद मोड का ध्यान नहीं दिया और उनकी कार सीधे नहर में जा गिरी. पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जब लोगों को Google Maps के चक्कर में धोखे का सामना करना पड़ा है. 

कुछ लोग अपनी मंजिल तक पहुंच नहीं पाएं, तो कुछ को ऐसी ही कठनाइयों का सामने करना पड़ा है. कुछ साल पाहले अमेरिका के मिनीपोलिस से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. उस वक्त भी गूगल मैप्स ने यूजर को नदी में जमी बर्फ के ऊपर से जाने का निर्देश दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement