Advertisement

Google Pixel 5a 5G कल हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक

Google Pixel 5a इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे कंपनी 17 अगस्त को पेश कर सकती है. इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा और Snapdragon प्रोसेसर यूज किया जाएगा.

Pixel 4a Pixel 4a
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • Pixel 5a 5G का डिजाइन Pixel 4a की तरह ही है.
  • Pixel 5a 5G में दो रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है

अमेरिकी टेक कंपनी गूगल कल यानी 17 अगस्त को Pixel 5a 5G लॉन्च कर सकती है. पिछले कुछ समय से इस स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक हो रही हैं.  

गूगल ने भी ये कन्फर्म किया था कि Pixel 5a 5G को इसी साल लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में गूगल ने अपने फ्लैगशिप Google Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए हैं. हालांकि भारत में इन्हें अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 

Advertisement

पोर्टल एंड्रॉयड पुलिस ने Pixel 5a 5G की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. डिजाइन को लेकर कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है. कैमरा मॉड्यूल स्क्वॉयर शेप में और यहां दो कैमरा देखे जा सकते हैं. 

रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा जा सकता है और टेक्स्चर्ड पावर बटन दिया गया है. डिजाइन Pixel 4a से मिलता जुलता ही है. यहां भी डिस्प्ले में पंचहोल कैमरा देखने को मिल रहा है. डिस्प्ले में बेजल्स भी दिए गए हैं. 

बताया जा रहा है कि Pixel 5a 5G में Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 4.680mAh की बैटरी दी जा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे 17 को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी बिक्री 26 अगस्त से शुरू होगी. 

Pixel 5a 5G में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा और साइज भी Pixel 4a जैसा ही होगा. Pixel 4a में 6.2 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें भी ऐसी ही डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में गूगल ने अपने लेटेस्ट Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए इनहाउस प्रोसेसर का ऐलान किया है. यानी Pixel 6 सीरीज में कंपनी Qualcomm का नहीं, बल्कि अपना प्रोसेसर यूज कर रही है. 

Pixel 5a के साथ ऐसा नहीं है. इसमें Qualcomm का ही प्रोसेसर यूज किया जाएगा, क्योंकि ये पुराने सीरीज का फोन है. Pixel 6 को पहले लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन कंपनी Pixel 5a को अब लॉन्च कर रही है. 

Pixel 5a की कीमत भी Pixel 6 सीरीज के मुकाबले कम होगी. भारत में Pixel 5a कब आएगा इसकी जानकारी नहीं है. Pixel 6 सीरीज कब आएगा इसकी भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement