Advertisement

Google की बड़ी तैयारी, न्यूड इमेज को करेगा ब्लर और साइबर ठगों से रखेगा सेफ

Google ने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स का ऐलान किया है. कंपनी ने Google Messages के लिए 5 नए फीचर्स का ऐलान किया है. इसमें ये आपको ना सिर्फ साइबर हैकर्स और साइबर ठगों से बचाएगा, बल्कि इसमें न्यूड इमेज आने पर उसे ब्लर भी कर देगा. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Google Google
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

Google ने एक नया रोलआउट जारी किया है, जिसके तहत यूजर्स को पांच नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह फीचर्स Google Messages को सपोर्ट करेंगे. ये फीचर आपको ना सिर्फ डिजिटल खतरे जैसे साइबर हैकर्स और साइबर ठग से भी बचाने का काम करेगा बल्कि यह न्यूड इमेज से भी दूर रखेगा. 

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब वह Spam Texts और खतरनाक लिंक से सावधान करेगा. साथ ही यह न्यूड इमेज को भी ब्लर करके दिखाएगा. यह AI के साथ ये काम करता है और ये पूरा प्रोसेस ऑन-डिवाइस ही होगा. इसका मतलब है कि यह आपके डिवाइस की प्राइवेसी को बनाए रखेगा. 

Advertisement

Google Messages के ये हैं लेटेस्ट फीचर 

सेंसटिव कंटेंट वॉर्निंग: Google के इस लेटेस्ट अपडेट के बाद अगर कोई ऐसा मैसेज मिलता है, जिसमें न्यूड इमेज है. ऐसे में Google एक 'स्पीड बम्प' देगा जो छवि को धुंधला कर देगा. यहां यूजर्स को कंटेंट को देखने का ऑप्शन भी मिलेगा. यह एक ऑप्शनल फीचर है, जिसे आपको मैनुअली ऑन करना होगा. 

साइबर ठगी से सुरक्षा

Google की तरफ से साइबर अटैकर्स और साइबर ठगों से बचाने के लिए भी एक नया फीचर जारी किया है. यह फीचर आपके लिए कॉमन धोखाधड़ी मैसेज को डिटेक्ट करेगा और उनसे दूर रहने में मदद करेगा. यह सर्विस अभी बीटा वर्जन के लिए जारी की है. 

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख

Advertisement

खतरनाक लिंक से इंटेलीजेंट वॉर्निंग

बीते कुछ साल के अंदर दुनिया के कई देश को एक फीचर मिल रहा है, जिसमें यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाले मैसेज के खिलाफ अलर्ट देगा, जिसमें लिंक भी मौजूद होता है. अब इस फीचर का रोलआउट इस साल के आखिर तक होगा. 

इंटरनेशनल सेंडर कंट्रोल्स

अगर आप इंटरनेशनल नंबर से आने वाले मैसेज को रिसीव नहीं करना चाहते हैं, तो आपको जल्द ही सेटिंग्स में इसे हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद जो इंटरनेशनल कॉन्टैक्ट्स आपके कॉन्टैक्ट्स में नहीं है, उनके मैसेज हाइड हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी तैयारी, Cyber fraud से बचाएगा ये फीचर, फोन पर ऐसे करेगा काम

मैसेज वेरिफिकेशन

Google इस फीचर की मदद से कॉम्प्लेक्स स्कैम्स के खतरों को दूर करना चाहता है. इससे लिए Google कंफर्मेशन फीचर शामिल करने जा रहा है, जिससें आपको बताना होगा कि इंटनेशनल मैसेज करने वाले को आप जानते हैं या नहीं. इस फीचर का अपडेट अगले साल मिलेगा. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement