Advertisement

19 अक्टूबर लॉन्च से पहले Pixel 6, 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, यहां जाने क्या होगा खास

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को कंपनी 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. इससे पहले इस स्मार्टफोन की काफी जानकारियां सामने आ गई हैं.

Google Pixel 6 Pro Google Pixel 6 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • Pixel 6, Pixel 6 Pro 19 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे.
  • Pixel 6 सीरीज में गूगल का अपना चिपसेट टेंसर दिया जाएगा.

Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं. 19 अक्टूबर को लॉन्च इवेंट है. लॉन्च से पहले लगातार एक एक करके जानकारियां सामने आ रही हैं कि कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्या खास होने वाला है. 

टेंसर चिपसेट के बारे में गूगल ने खुद ही बता दिया था. ये भी क्लियर है कि फोन का डिजाइन कैसा होगा. यूके बेस्ड रिटेलर कारफोन ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro को लैंडिंग पेज के जरिए लीक कर दिया है. हालांकि ये गलती से हुआ होगा. 

Advertisement

गलती का अहसास होते ही रिटेलर ने लैंडिंग पेज तो डिलीट कर लिया, लेकिन स्क्रीनशॉट के जमाने क्या होता है आप समझ ही सकते हैं. Pixel 6 और Pixel 6 Pro डिवाइस के बारे में कुछ और जानकारियां यहीं से मिली हैं. 

इस लैंडिंग पेज के मुताबिक Pixel 6 और Pixel 6 Pro गूगल का अपना टेंसर चिपसेट दिया जाएगा. दावा किया गया है कि ये Pixel 5 के मुकाबले 80% फास्ट होगा. इसके साथ कंपनी अपना Titan M2 सिक्योरिटी चिप  भी इन स्मार्टफोन्स में देगी. 

Pixel 6 और Pixel 6 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, लेकिन Pixel 6 Pro के साथ कंपनी 4X ऑप्टिकल जूम के साथ 20x  सुपर रेज जूम दे गी. 

सॉफ्टवेयर बेस्ड कुछ खास फीचर्स होंगे जिनमें गूगल फ्लैगशिप में मैजिक एरेजर दिया जाएगा. इससे फोटो में अनवॉन्टेड लोग या फिर किसी ऑब्जेक्ट हो मिटाया जा सकेगा. 

Advertisement

Pixel 6 Pro में 6.7 इंच की LTPO ओलेड स्क्रीन दी जाएगी. यहां भी 10Hz से 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट का ऑप्शन मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया जाएगा जिसे मजबूत माना जाता है. 

Pixel 6 Pro में 23W वायरलेस चार्जिंग दिया जा सकता है, जबकि Pixel 6 में 21W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. जाहिर है इन स्मार्टफोन्स में Android 12 ही मिलेंगे, क्योंकि ये गूगल के स्मार्टफोन्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement