Advertisement

Google Pixel 7 सीरीज हो रही क्रैश, 'Alien' का वीडियो बना वजह, जानिए पूरा मामला

Google Pixel Crashed: गूगल फोन्स के साथ इन दिनों एक अजीब वाकया हो रहा है. एक वीडियो को प्ले करते ही Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro लगातार क्रैश हो रहे हैं. स्मार्टफोन वीडियो को प्ले करते ही रिबूट हो रहा है. कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें रिबूट के बाद नेटवर्क नहीं मिल रहा है. इसकी वजह क्या है अभी तक साफ नहीं हुआ है. ये वीडियो Alien मूवी का है.

Google Pixel 7 सीरीज हो रही क्रैश Google Pixel 7 सीरीज हो रही क्रैश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

Google की Pixel 7 सीरीज के साथ एक बहुत ही अजीब वाकया हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो Pixel 7 और Pixel 7 Pro एक YouTube Video प्ले करने पर रिबूट हो जा रहे हैं. अजीब बात ये है कि स्मार्टफोन्स बिना किसी वॉर्निंग के रिबूट हो रहे हैं. Reddit पर ऐसी कई रिपोर्ट्स चल रही हैं. 

जिस वीडियो की वजह से ऐसा हो रहा है, वो एक मूवी का 4K HDR क्लिप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा सिर्फ वीडियो को YouTube App पर प्ले करने पर ही हो रहा है.

Advertisement

ये दिक्कत कुछ Pixel 6 और Pixel 6a के यूजर्स के साथ भी देखने को मिल रही है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित Google के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन्स हैं. 

नहीं आ रहा फोन में नेटवर्क

अगर आप इस वीडियो को प्ले करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रहे कि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को प्ले करने के बाद सेल्युलर कनेक्शन भी खो दिया है. यानी उनके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है.

हालांकि, फोन को दोबारा रिस्टार्ट करने पर ये दिक्कत दूर हो जा रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना को सैमसंग के वॉलपेपर क्रैशिंग से जोड़कर देख रहे हैं. 

पहले भी हुई हैं ऐसी दिक्कते

साल 2020 में Samsung और गूगल के फोन्स के साथ ऐसा हो रहा था. इस पूरे मामले में Google ने आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. कई यूजर्स अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए ये वीडियो उन्हें सेंड कर रहे हैं. जैसे ही यूजर्स इस वीडियो को अपने फोन में प्ले करते हैं, उनका फोन रिबूट हो जाता है. 

Advertisement

इस पूरी कहानी के पीछे Alien मूवी का वीडियो क्लिप है. इस वीडियो को Apex Clip ने YouTube पर अपलोड किया है. ये एक हॉर्र मूवी है, जो साल 2019 में आई थी. पूरा वीडियो 2.58 मिनट का है, जिसे YouTube App पर प्ले करते ही यूजर्स का फोन रिबूट हो रहा है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement