Advertisement

Google की बड़ी तैयारी! सीक्रेट डिवाइस पर कर रहा काम, हो सकता है सबसे पावरफुल फोन

Google Pixel 7 Series: गूगल ने इस महीने की शुरुआत में अपनी Pixel 7 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन फिलहाल आते हैं. कयास हैं कि कंपनी सीरीज में दो और स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. एक स्मार्टफोन तो Pixel 7a हो सकता है. वहीं दूसरा फोन एक हाई-एंड डिवाइस होगा. इसके कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Google Pixel 7 सीरीज में एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है (फोटो- Unsplash) Google Pixel 7 सीरीज में एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है (फोटो- Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

Google ने हाल में ही अपने दो स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं. वैसे तो Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है. इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, लेकिन कंपनी जल्द ही एक और हाई-एंड फोन लॉन्च कर सकती है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल एक और हाई-एंड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जो Pixel 7 सीरीज का ही हिस्सा हो सकता है. पिक्सल 7-सीरीज की लॉन्च से पहले इनके कोडनेम की डिटेल्स सामने आई थी.

Advertisement

एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट में मिला हिंट

Pixel 7 को कोडनेम P10 (Panther) और प्रो वेरिएंट को C10 (Cheetah) कोडनेम से स्पॉट किया गया था. इन कोडनेम्स की डिटेल्स एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट से मिली थी.

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल G10 कोडनेम वाले एक और डिस्प्ले के लिए सपोर्ट तैयार कर रहा है. रिपोर्ट की मानें तो G10 डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्क्रीन 1440×3120 पिक्सल रेज्योलूशन की होगी. यानी ये स्क्रीन Pixel 7 Pro से बेहतर होगी. 

Pixel 7 Pro जैसा हो सकता है डिजाइन 

इस डिस्प्ले को चीनी कंपनी BOE ने तैयार किया है. कई बार ऐपल इस कंपनी की मदद अपने सप्लाई चेन को पूरा करने में लेता है. अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन के बारे में जानते होंगे, तो आपको मालूम होगा कि कंपनी अपने फोन्स के लिए डिस्प्ले सैमसंग से लेती है.

Advertisement

ये भी संभव है कि G10 डिस्प्ले अगले पिक्सल डिवाइस के लिए एक प्रोटोटाइप डिस्प्ले हो. या फिर ये गूगल की Pixel 7 सीरीज में एक नई एंट्री हो सकती है. स्मार्टफोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है.

कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो ये डिवाइस साइज और डिजाइन के मामले में पिक्सल 7 प्रो जैसा ही होगा. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement