Advertisement

Google Pixel 8 सीरीज में नहीं होगी स्टोरेज की दिक्कत, भारत में मिलने लगा 256GB स्टोरेज वेरिएंट

Google Pixel 8 Price in India: गूगल ने अपने लेटेस्ट फोन्स का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro का 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. दोनों ही फोन्स पहले सिर्फ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध थे. नए फोन्स को आप Flipkart से खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत.

Google Pixel 8 सीरीज अब 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध Google Pixel 8 सीरीज अब 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

Google ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स- Pixel 8 और Pixel 8 Pro को भारत में लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स का नया वेरिएंट भारत में उपलब्ध है. इससे पहले ये फोन्स 128GB स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध थे. अब आप इनका 256GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकेंगे. 

गूगल के दोनों ही फोन्स आकर्षक कैमरा फीचर के साथ आते हैं. कंपनी ने इस बार AI फीचर्स पर काफी ज्यादा फोकस किया है. नए वेरिएंट्स को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Google Pixel 8 की कीमत 

Pixel 8 और Pixel 8 Pro दो कॉन्फिग्रेशन- 128 GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध हैं. इन फोन्स को आप Hazel, Obsidian और Rose में खरीद सकते हैं. Pixel 8 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है. वहीं Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये है. 

ये भी पढ़ें- Google Pixel 7a पर बंपर डिस्काउंट, 11 हजार रुपये से ज्यादा है डिस्काउंट

इस हैंडसेट पर 3500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. वहीं 4000 रुपये का डिस्काउंट Non-EMI ट्रांजेक्शन पर मिलेगा. बता दें कि Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है. वहीं Pixel 8 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,06,999 रुपये है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

फीचर्स की बात करें, तो Pixel 8 में 6.2-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में  Tensor G3 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलता है. स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज में आता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस AI को यूज किया, तो भूल जाएंगे Google सर्च, फ्री में मिलेगा ChatGPT का एक्सपीरियंस

ऑप्टिक्स की बात करें, तो हैंडसेट 50MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4575mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

प्रो वेरिएंट की बात करें, तो इसमें 6.7-inch की OLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते है. हैंडसेट 12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज मिलता है. इसमें आपको 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

ये हैंडसेट 5050mAh की बैटरी और 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. दोनों ही फोन्स Android 14 पर काम करते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इन दोनों ही फोन्स को 7 साल तक OS अपडेट मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement