Advertisement

Google Pixel 8 Launch: एक ही दिन में लॉन्च होंगे चार स्मार्टफोन्स, iPhone से बेहतर होगी कैमरा क्वालिटी!

Google Pixel 8 Launch: अक्टूबर की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. धमाकेदार इसलिए क्योंकि पहले ही हफ्ते में एक दो नहीं बल्कि चार नए फोन्स लॉन्च होंगे वो भी एक ही दिन. हम बात कर रहे हैं 4 अक्टूबर की. चार अक्टूबर को दो बड़े इवेंट हैं, जिसमें चार नए फोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इसमें Google Pixel 8 सीरीज और Vivo V29 सीरीज शामिल हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

एक दिन में लॉन्च होंगे चार दमदार फोन्स एक दिन में लॉन्च होंगे चार दमदार फोन्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

अक्टूबर में भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. पहले ही हफ्ते में अलग-अलग कंपनियों के चार नए फोन्स लॉन्च होने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं वीवो और गूगल की. 4 अक्टूबर को गूगल एक बड़े इवेंट का आयोजन कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च करेगी. 

अगर आप स्मार्टफोन में बेस्ट कैमरा एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो नए Pixel का इंतजार आपको जरूर करना चाहिए. ये फोन्स बेस्ट कैमरा एक्सपीरियंस के साथ आते हैं. इसी तरह से वीवो अपनी V-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है.

Advertisement

दोनों ही ब्रांड्स के ये फोन्स आकर्षक फीचर्स के साथ आएंगे. हालांकि, गूगल के फोन्स फ्लैगशिप हैं, जबकि वीवो के मिड रेंज बजट वाले डिवाइसेस को लॉन्च करेगा. आइए जानते हैं इन फोन्स की खास बातें. 

Vivo V29 सीरीज 

वीवो इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा. इसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro मिलेंगे, जिनसे 4 अक्टूबर को पर्दा उठेगा. ये स्मार्टफोन्स दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे. इन फोन्स को कंपनी वीवो की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से बेचेगी. 

ये भी पढ़ें- Google ने खुद लीक की Pixel 8 Pro की फोटो, iPhone 15 के बाद होगा लॉन्च, जानिए खास बातें

फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, रेड और ब्लैक में आएंगे. Vivo V29 Pro में Aura लाइट LED फ्लैश मिलेगा, जो कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट के साथ आएगा. इसके साथ ही फोन में वेडिंग मोड फोटोग्राफी फीचर भी मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 8GB RAM और 12GB RAM का ऑप्शन और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा. 

Advertisement

ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12MP का पोर्टरेट लेंस मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

ये भी पढ़ें- Google के अधिकारी को ही नहीं Bard पर भरोसा, कहा- सही जानकारी के लिए नहीं है Chatbot

Google Pixel 8 में क्या होगा खास? 

गूगल के दोनों फोन्स 4 अक्टूबर को लॉन्च होंगे. इसमें Tensor G3 प्रोसेसर मिलेगा. इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च होंगे. Pixel 8 में 6.2-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा. जबकि Pixel 8 Pro में कंपनी 6.71-inch की OLED स्क्रीन मिलेगी. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएंगे. 

ऑप्टिक्स की बात करें, तो Pixel 8 में 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं Pixel 8 Pro में 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. इन दोनों फोन्स के साथ कंपनी Pixel watch 2 भी लॉन्च कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement