Advertisement

Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold का फर्स्ट लुक जारी, AI फीचर्स के साथ होंगे लॉन्च

Google Pixel 9 Pro Fold Teaser: गूगल जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन्स के साथ ही दूसरा फोल्डिंग फोन भी लॉन्च करेगी. ब्रांड ने इन फोन्स की लॉन्चिंग से पहले ही Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इन फोन्स के डिजाइन को साफ देखा जा सकता है.

Google Pixel 9 Pro Fold कंपनी का दूसरा फोल्डिंग फोन है. Google Pixel 9 Pro Fold कंपनी का दूसरा फोल्डिंग फोन है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

Google अपने लेटेस्ट Pixel स्मार्टफोन्स को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी का बड़ा इवेंट 'Made by Google' 13 अगस्त को है, जिस दिन Pixel 9 सीरीज लॉन्च होगी. कंपनी ने इस सीरीज का आधिकारिक टीजर वीडियो जारी कर दिया है. इस वीडियो में Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold दिखाया गया है. 

इस टीजर वीडियो में स्मार्टफोन का कैमरा डिजाइन और रियर पैनल साफ देखा जा सकता है. दोनों ही फोन्स का डिजाइन लगभग वैसा ही है, जैसा लीक फोटोज में था. इस बार कंपनी अपने फोन्स में AI फीचर्स पर फोकस करेगी. आइए जानते हैं इसमें क्या होगा खास. 

Advertisement

Pixel 9 Pro का डिजाइन हुआ टीज 

जैसी उम्मीद थी और लीक रिपोर्ट्स आ रही थी, इस फोन का डिजाइन ठीक वैसा ही दिख रहा है. Google Pixel 9 Pro में छोटा कैमरा डेको मिलता है. ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है. 

रिपोर्ट्स की मानें, तो Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL दोनों में एक ही कैमरा सेटअप मिलेगा. हालांकि, ये स्मार्टफोन्स अलग-अलग स्क्रीन और बैटरी साइज के साथ आएंगे. 

यह भी पढ़ें: Google का ऐलान, अगस्त में लॉन्च होगी Pixel 9 सीरीज और Pixel Watch 3

Pixel 9 Pro Fold में क्या होगा खास? 

Google Pixel 9 Pro Fold कंपनी का नया फोल्डिंग फोन होगा. कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है. हालांकि, अंदर वाले डिस्प्ले में मिलने वाले कैमरा को हाइड किया गया है. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल से साफ है कि इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन पंच होल कैमरा कटआउट के साथ आएगा, जो लेफ्ट कॉर्नर में हो सकता है. पिछले फोल्ड के मुकाबले Google के इस फोल्डिंग फोन में हमें कम बेजल देखने को मिलती है. फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. 

यह भी पढ़ें: भारत में बनेंगे Google Pixel फोन्स, iPhone बनाने वाली Foxconn करेगी प्रोडक्शन

कब लॉन्च होंगे स्मार्टफोन्स? 

ये दोनों ही स्मार्टफोन्स Made By Google इवेंट में लॉन्च होंगे. ये इवेंट 13 अगस्त 2024 को होगा. भारत में ये इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा. कंपनी भारत में भी इन फोन्स को लॉन्च करेगी. इस इवेंट को YouTube और Google Store की वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement