Advertisement

Google Pixel 9 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, ये हैं फीचर्स और कीमत 

Google Pixel 9 Pro भारत में 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. कंपनी पहले ही अगस्त में Pixel 9 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. भारत में Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को लॉन्च किया था, लेकिन अब Pixel 9 Pro को पेश किया जाएगा. इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Google Pixel 9 Pro Google Pixel 9 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

Google Pixel 9 सीरीज को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है. इसमें भारत का भी नाम शामिल है. कंपनी ने अगस्त महीने के दौरान इस सीरीज के तहत तीन हैंडसेट को लॉन्च किया था, हालांकि भारत में सिर्फ Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL  को ही पेश किया था और अब Pixel 9 Pro भी जल्द ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.  

Advertisement

कंपनी की तरफ से कंफर्म किया जा चुका है कि Pixel 9 Pro भारत में 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. भारत में इस हैंडसेट की कीमत 1,09,999 रुपये होगी. यह हैंडसेट Pixel 9 Pro XL की तरह Porcelain, Rose Quartz, Haze और Obsidian कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 

भारत में सिंगल वेरिएंट मिलेगा 

भारत में यह हैंडसेट 16GB + 256GB  मॉडल में लिस्टेड है. Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन लगभग Pixel 9 Pro XL लगभग एक सामान हैं. दोनों में अंतर बैटरी और स्क्रीन साइज का है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Review: फ्यूचर प्रूफ फोन, कैमरा भी अच्छा, लेकिन कहां हुई गूगल से चूक

Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन 

Google Pixel 9 Pro में 6.3-inch (1280 x 2856 pixels)1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 3000 nits peak ब्राइटनेस मिलती है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया है. इसमें अल्ट्रासोनिक डिस्प्ले है. 

Advertisement

Google Pixel 9 Pro का प्रोसेसर 

Google के इस हैंडसेट में Tensor G4 चिपसेट के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी है. भारत में आने वाले हैंडसेट में 16GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 3.1 Storage मिलेगी. यह Android 14 के साथ आता है और इसमें 7 साल के लिए OS अपडेट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Fold पर मिलेगा 23 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा ऑफर

Google Pixel 9 Pro का कैमरा सेटअप 

Google Pixel 9 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया है, जो Samsung GNK sensor है. 48MP का सेकेंडरी कैमरा है, जो 123 डिग्री Ultra-wide एंगल कैमरा दिया है. इसमें 48MP 5x Telephoto camera भी दिया है. इसमें 42MP का टेलीफोटो कैमरा दिया है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement