Advertisement

Google Pixel 9 Pro का प्री ऑर्डर शुरू, खरीदना चाहिए या नहीं? यहां जानें

Google Pixel 9 Pro का ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart आज से प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. Flipkart पर Pixel 9 Pro लिस्टेड है. यहां आज आपको वो 5 बड़े कारण, जिनकी वजह से इस मोबाइल को नहीं खरीदना चाहिए. इस फोन में 27W का चार्जर है, जिसे फास्ट चार्जर नहीं कहा जा सकता है. आइए इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक जानते हैं.

Google Pixel 9 Pro Google Pixel 9 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

Google Pixel 9 Pro का ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर आज से प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को कई हजार रुपये का फायदा दिया जा रहा है, लेकिन आज हम आपको इस हैंडसेट की उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से इसे खरीदने से बचना चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.  

Advertisement

Flipkart पर Google Pixel 9 Pro पर 1,09,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके फीचर्स, कैमरा और अन्य डिटेल्स के पर गौर करेंगे तो यह हैंडसेट वैल्यू फॉर मनी नजर नहीं कहा जा सकता है. भारत में मोबाइल 16GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 3.1 Storage के साथ आया है.  

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स 

Pixel 9 Pro में 6.3-inch (1280 x 2856 Pixels)1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 3000 Nits Peak ब्राइटनेस दी गई है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 मौजूद है, जबकि Gorilla Glass Armor ज्यादा बेहतर माना जाता है.

यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना

Pixel 9 Pro का प्रोसेसर फीका!

Tensor G4 चिपसेट की बात करें तो 2021 के Qualcomm Snapdragon Gen 1 के मुकाबले भी फीका है. यहां तक की ये 3DMark Wild Life Extreme टेस्ट में Tensor G3 के मुकाबले ज्यादा बेहतर नहीं लगता है. Tensor G3 गूगल का ही पिछले साल का प्रोसेसर और नया प्रोसेसर पुराने के मुकाबले ज्यादा बेहतर नहीं है, बेंचमार्क स्कोर में भी बस थोड़ा ही फर्क है. इसलिए इस चिपसेट को इतना बेहतर ऑप्शन नहीं माना जा सकता है. 

Advertisement

Google Pixel 9 Pro AI के फीचर्स 

Google Pixel 9 Pro के अंदर AI के फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इस तरह के AI फीचर्स कई दूसरी कंपनियां भी दे रही हैं. Google Pixel 9 Pro में एडवांस्ड फीचर्स का फायदा उठाने के लिए Google One AI Premium का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके बाद Gemini Advanced का इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि एक साल तक ये फ्री मिलता है, लेकिन बाद में आपको पैसे देने ही होंगे. 

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Pixel 9 Pro का कैमरा सेटअप 

Pixel 9 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो Samsung GNK सेंसर है. 48MP का सेकेंडरी कैमरा है, जो 123 डिग्री Ultra-wide एंगल कैमरा दिया है. इसमें 48MP 5x Telephoto camera  भी दिया है.  इसमें 42MP का टेलीफोटो कैमरा दिया है. कैमरा सेटअप अच्छा है और रिजल्ट्स भी अच्छे हैं, लेकिन इस कीमत पर या इससे कम पर भी मार्केट में इससे बेहतर कैमरा क्वॉलिटी वाले स्मार्टफोन्स अवेलेबल हैं. 

Pixel 9 Pro में फास्ट चार्जर की कमी 

Pixel 9 Pro में हैंडसेट में 27W  का चार्जर दिया है, जबकि इस प्राइस सेगमेंट में और इससे कम वाले फोन में भी इससे 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 

Advertisement

अगस्त में लॉन्च हुई थी Pixel 9 सीरीज 

Google ने इस साल अगस्त महीने में Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज में तीन हैंडसेट को ग्लोबली लॉन्च किया था, लेकिन भारत में दो हैंडसेट को लॉन्च किया गया और उनके नाम Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL हैं.

अब कंपनी ने Pixel 9 Pro को उपलब्ध कराया है. Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं, दोनों में बड़ा अंतर डिस्प्ले और बैटरी कैपिसिटी को लेकर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement