Advertisement

Google Pixel 9 Pro XL की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा 16GB RAM और 1TB स्टोरेज

Google Pixel 9 Pro XL Price leak: गूगल जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी अगले हफ्ते इन्हें भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी. लॉन्च से पहले Google Pixel 9 Pro XL की कीमत और फीचर्स लीक हुए हैं. ये स्मार्टफोन दमदार बैटरी, बड़ी स्क्रीन और Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Google Pixel 9 Pro XL की कीमत लीक (Credit: Andro-News.com) Google Pixel 9 Pro XL की कीमत लीक (Credit: Andro-News.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

Google Pixel 9 सीरीज ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी लॉन्च होने वाली है. ये स्मार्टफोन सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होगी. ग्लोबल मार्केट में Pixel 9 सीरीज के फोन्स 13 अगस्त को और भारतीय बाजार में 14 अगस्त को आएंगे. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हुई है. 

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स से जुड़ी कई जानकारियां पहले भी आ चुकी हैं. लेटेस्ट अपडेट में Google Pixel 9 Pro XL की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और इन-हैंड फोटो भी लीक हुई है. आइए जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इस फोन में क्या कुछ खास होगा. 

Advertisement

क्या होगा खास? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Arsene Lupin ने लेटेस्ट डिटेल्स शेयर की हैं. यूजर ने इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाइव इमेज भी शेयर की है, जो Google Store की लग रही है. Google Pixel 9 Pro XL में 6.8-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर मिल रहा Google Pixel, Flipkart Sale में ऑफर

स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया जा सकता है. हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें 6.73-inch का डिस्प्ले मिल सकता है. स्मार्टफोन Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया जा सकता है. 

कंपनी इस फोन को Android 14 के साथ लॉन्च करेगी, जो बाद में अपडेट होगा. इसमें 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. वहीं फ्रंट में 42MP का कैमरा होगा. ये फोन 16GB RAM और 1TB तक के स्टोरेज के साथ आएगा. हमें इसके कई कॉन्फिग्रेशन देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale का आखिरी दिन, iPhone से Pixel तक पर बंपर डिस्काउंट

कितनी होगी कीमत? 

X यूजर की मानें, तो Google Pixel 9 Pro XL में 16GB RAM और 128GB से 1TB तक का स्टोरेज मिलेगा, जिसकी कीमत 1100 डॉलर होगी. यानी भारत रुपये में इसकी कीमत 92,300 रुपये होगी. ये कीमत बेस वेरिएंट की होगी. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1200 डॉलर (लगभग 1.01 लाख रुपये) हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement