
Google आज अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 9a की, जो आज यानी 19 मार्च को लॉन्च होगा. वैसे तो कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई लीक रिपोर्ट्स में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी गई है.
ये स्मार्टफोन 26 मार्च को सेल पर आ सकता है. लॉन्च डेट के साथ ही इस फोन की संभावित कीमत और फीचर्स लीक हुए हैं. इसमें Tensor G4 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो Pixel 9 सीरीज के दूसरे फोन्स में मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.
Pixel 9a को कंपनी 499 डॉलर (लगभग 43,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर (लगभग 51,800 रुपये) होगी. हालांकि, भारत में ये फोन अमेरिकी बाजार के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale, बस इतनी रह गई है Pixel 8a की कीमत
भारत में इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये हो सकती है. वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. कंपनी इसे तीन से चार कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.
Google Pixel 9a में 6.3-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन Pixel 9 सीरीज के दूसरे फोन्स से काफी मिलता जुलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a की लॉन्चिंग से पहले सस्ता हो गया Pixel 8a, ये है नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है. स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. फोन में सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दी जा सकती है. लीक्स की मानें, तो ये स्मार्टफोन 48MP के मेन लेंस और 13MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा. इसमें 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है.