
Google ने अपना नया स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च कर दिया है. ये ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसका सीधा मुकाबला iPhone 16e से होगा, जिसकी कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Google Tensor G4 प्रोसेर दिया गया है.
सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट दिया गया है. हैंडसेट Android 15 के साथ लॉन्च हुआ है. कंपनी इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगी. ब्रांड प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. हैंडसेट IP68 रेटिंग सपोर्ट करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Google Pixel 9a में 6.3-inch का FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में Titan M2 चिपसेट मिलता है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale, बस इतनी रह गई है Pixel 8a की कीमत
स्मार्टफोन Android 15 के साथ लॉन्च हुआ है और इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे. इसमें 48MP के मेन लेंस और 13MP के सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन की सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 23W की वायर्ड और 7.5W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. Google Pixel 9a में दो स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं. इसमें टाइप-सी चार्जिंग मिलती है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a की लॉन्चिंग से पहले सस्ता हो गया Pixel 8a, ये है नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 9a ग्लोबल मार्केट में दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. हालांकि, भारत में ये सिर्फ 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. स्मार्टफोन के साथ लिमिटेड टाइम कैशबैक ऑफर भी मिलेगा. इसके तहत आप 3000 रुपये की बचत कर पाएंगे. फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा. सेल डेट्स का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है.
बात दें कि भारत में इस फोन का सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए iPhone 16e से होगा. iPhone 16e के बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. दोनों फोन्स के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें, तो Pixel 9a, iPhone 16e के मुकाबले लगभग 20 हजार रुपये सस्ता है.