Advertisement

Google Pixel 9a या Pixel 8a, कौन-सा फोन खरीदना चाहिए आपको?

Google Pixel 9a Vs Pixel 8a: गूगल का नया मिड रेंज डिवाइस लॉन्च हो गया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी के लेटेस्ट फोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. इसमें 48MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Pixel 9a और Pixel 8a Pixel 9a और Pixel 8a
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

Google ने अपना नया स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को कंपटीटिव प्राइस पर भी लॉन्च किया है. Pixel 9a सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 256GB में आता है. 

नए फोन के लॉन्च होने के साथ पुराने में कई लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाती है. इसकी एक वजह नए वर्जन के साथ पुराने की कीमत कम होना है. आइए जानते हैं Pixel 8a और Pixel 9a में से किस फोन में ज्यादा बेहतर डील और फीचर्स मिल रहे हैं. 

Advertisement

दोनों फोन्स की कीमत 

Pixel 9a सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने इसे 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. इस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. फोन पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी पहली सेल में मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ Pixel 8a की कीमत फिलहाल Flipkart पर 37,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Pixel 9a और iPhone 16e में कौन है बेहतर? दोनों हैं सस्ते फोन, फीचर्स से कैमरा तक ये हैं अंतर

ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस पर भी आपको 3000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत Flipkart पर 44,999 रुपये है. यानी दोनों फोन्स में सिर्फ 5 हजार रुपये का अंतर है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Pixel 9a में 6.3-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें आपको Android 15 और 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. फोन Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ लॉन्च हुआ है. इसमें 48MP + 13MP का डुअल रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस 5100mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google ने लॉन्च किया सस्ता फोन, iPhone 16e को टक्कर देने आया Pixel 9a

वहीं Pixel 8a की बात करें, तो इसमें 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है. प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. फोन Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 64MP + 13MP का डुअल रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन 4492mAh की बैटरी के साथ आता है. 

कौन-सा फोन है बेहतर डील?

अब कीमत और फीचर्स के आधार पर बात करें, तो Pixel 9a एक बेहतर डील लगती है. ये स्मार्टफोन बेहतर प्रोसेसर और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. Pixel 8a के मुकाबले आपको इस पर एक साल आगे तक अपडेट्स मिलेंगे. दोनों फोन्स में बड़ा अंतर बैटरी का है. 

अगर आप ज्यादा बैटरी लाइफ वाला पावरफुल फोन चाहते हैं, तो आपको Pixel 9a को खरीदना चाहिए. वहीं अगर आपकी जरूरत सिर्फ एक प्रीमियम फोन है, तो आपको Pixel 8a को ट्राई करना चाहिए. यहां आपको 128GB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है, जो एक अफोर्डेबल विकल्प है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement