Advertisement

Google ने लॉन्च किया फोल्डिंग फोन Pixel Fold, खुलते ही बन जाएगा टैबलेट, Samsung Fold को देगा टक्कर

Google Pixel Fold Price: Google I/O 2023 में कंपनी ने कई डिवाइसेस को लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने इसमें अपना पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन Google Pixel Fold और पहला टैबलेट Pixel Tablet लॉन्च किया है. ब्रांड के फोल्डिंग स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Fold सीरीज से होगा. आइए जानते हैं इस हैंडसेट में क्या कुछ खास है और इसकी कीमत कितनी है.

Google Pixel Fold हुआ लॉन्च Google Pixel Fold हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

Google ने अपना पहला फोल्डिंग फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Google I/O इवेंट में ना सिर्फ अपना फोल्डिंग फोन, बल्कि Pixel 7a और पहला टैबलेट Pixel Tablet भी लॉन्च किया है. तीनों ही डिवाइसेस को कंपनी ने आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है. इसमें दमदार फीचर्स मिलेंगे. 

Pixel Fold की बात करें तो इसमें Tensor G2 प्रोसेसर, Android 13 OS और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 180 डिग्री का फोल्डिंग हिंज दिया गया है. डिवाइस 4812mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Google Pixel Fold की कीमत क्या है? 

ब्रांड ने इस डिवाइस को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Google Pixel Fold के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 डॉलर (लगभग 1,47,500 रुपये) है. वहीं इसका 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,919 डॉलर (लगभग 1,57,300 रुपये) में आता है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Obsidian और Porcelain में मिलेगा. 

इसके साथ कंपनी पिक्सल वॉच फ्री दे रही है. ये डिवाइस अमेरिकी बाजार में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. स्मार्टफोन की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी. भारतीय बाजार में ब्रांड ने इस डिवाइस को लॉन्च नहीं किया है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाला ये डिवाइस Android 13 के साथ आता है. इसमें 7.6-inch का डिस्प्ले अनफोल्ड करने पर मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. वहीं एक्सटर्नल डिस्प्ले 5.8-inch का है, जो Full HD+ OLED पैनल के साथ आता है. ये स्क्रीन भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. 

Advertisement

डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है. स्मार्टफोन Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 12GB RAM मिलेगा. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. 

इसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा 10.8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 9.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. वहीं अंदर के साइड कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 4,821mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement