Advertisement

Google Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 लॉन्च, मिलेंगे गजब के फीचर्स, इतनी है कीमत

Google Pixel Watch 3 Price in India: गूगल ने भारतीय बाजार में अपने चार नए स्मार्टफोन्स के साथ Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. Pixel Buds Pro 2 कंपनी के पहले TWS हैं, जिसमें Tensor प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Google Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 लॉन्च Google Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

Google ने अपनी Pixel Watch 3 को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की थर्ड जनरेशन की स्मार्टवॉच है, जिसे कंपनी ने Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स और Pixel Buds Pro 2 के साथ लॉन्च किया है. ये दोनों ही डिवाइस भारत में भी लॉन्च हुए हैं. Pixel Watch 3 को कंपनी ने दो डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया है. 

कंपनी का कहना है कि इस वॉच में 36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. वहीं Pixel Buds Pro 2 ब्रांड का पहला TWS ईयरफोन है, जो Tensor चिप के साथ आता है. आइए जानते हैं भारत में इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Google Pixel Watch 3 का 41mm मॉडल Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ 39,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं 45mm डिस्प्ले वाले वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये है. ये भी Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है. इन्हें आप तीन कलर ऑप्शन- Hazel, Obsidian और Porcelain में लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च, कंपनी ने भारत में पहली बार लॉन्च किया फोल्डिंग फोन, इतनी है कीमत

41mm मॉडल पिंक कलर ऑप्शन में भी मिलेगा. कंपनी ने Pixel Buds Pro 2 को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 22,900 रुपये है. इन दोनों ही डिवाइसेस को आप 22 अगस्त से खरीद सकेंगे. ये भी Flipkart, Reliance Digital और Croma पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Pixel Watch 3 में क्या है खास? 

जैसा कि पहले ही बताया गया है कि ये दो स्क्रीन साइज- 41mm और 45mm में आती है. दोनों ही वेरिएंट्स में Actua डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का कहना है कि स्क्रीन 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. वॉच में पिछले वर्जन के मुकाबले 16 परसेंट पतले बेजल दिए गए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, 7 साल तक मिलेगा Android अपडेट, भारत में इतनी है कीमत

वॉच में एडवांस रनिंग फीचर मिलता है, जो आपको रनिंग से जुड़े हुए कई सुझाव भी देता है. अगर आपका दौड़ने का तरीका गलत है, तो Pixel Watch 3 इसकी जानकारी देगी. इसके साथ ही Fitbit Premium के जरिए आप अपनी फिटनेस का डिटेल एनालिसिस कर सकते हैं. इस पर Google TV रिमोट, ऑफलाइन गूगल मैप्स और कई दूसरे फीचर्स मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि वॉच में 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. ध्यान रहे कि कंपनी ने वॉच के पिछले वर्जन को भारत में लॉन्च नहीं किया था. 

Buds Pro 2 में क्या है खास? 

Google Pixel Buds Pro 2 में कंपनी ने 11mm के ड्राइवर का इस्तेमाल किया है. ये बड्स Tensor A1 चिप के साथ आते हैं, जिससे आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. साथ ही आपको इसमें Google AI का भी फीचर मिलेगा. इसमें Silent Seal 2.0 फीचर दिया गया है, जो पिछले जरनेशन के मुकाबले नॉयस कैसिलेंशन को बेहतर करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement