Advertisement

Google Play Best of 2023: गूगल ने जारी की लिस्ट, ये हैं भारत के बेस्ट गेम्स और ऐप्स

Google Play Best of 2023: गूगल ने प्ले स्टोर पर 2023 के टॉप ऐप्स और गेम्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि ऐप डेवलपर्स AI का इस्तेमाल इन ऐप्स में कर रहे हैं. कंपनी ने अलग-अलग कैटेगरी के बेस्ट ऐप्स और गेम्स की लिस्ट रिलीज की है. इस साल का बेस्ट ऐप कंपनी ने Level Supermind को बताया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Google ने जारी कर दी बेस्ट ऐप्स की लिस्ट Google ने जारी कर दी बेस्ट ऐप्स की लिस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

Google ने गुरुवार को Play Store पर टॉप गेम्स और ऐप्स की ऐनुअल लिस्ट शेयर कर दी है. कंपनी ने भारत में टॉप पर रहने वाले गेम्स और ऐप्स की लिस्ट भी शेयर की है. Google Play Best of 2023 अवॉर्ड को यूजर्स की पर्सनल ग्रोथ, मेंटल हेल्थ, सेल्फ केयर और ऑनलाइन शॉपिंग पर फोकस करके लॉन्च किया गया है. 

कंपनी ने बताया है कि कई डेवलपर्स AI के फीचर को ऐप्स पर जोड़ रहे हैं. इसमें SwiftChat, Stimuler और Level SuperMind जैसे ऐप्स शामिल हैं. इन ऐप्स को Google Play Best of 2023 की लिस्ट में शामिल किया गया है. 

Advertisement

बेस्ट ऐप्स की लिस्ट

इस साल गूगल प्ले का बेस्ट ऐप Level SuperMind है. इसके अलावा THAP: Your Happiness Gym को यूजर्स चॉइस ऐप 2023 चुना गया है. साथ ही Monopoly Go! गूगल प्ले पर बेस्ट गेम ऑफ दि ईयर बना है, जबकि Subway Surfers Blast को यूजर्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- आप भी यूज करते हैं Google Chrome? हो जाइए सावधान, सरकारी एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

Stimuler और SwiftChat को बेस्ट विद AI अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने Threads को फन कैटेगरी का बेस्ट ऐप बताया है. इस ऐप को Meta ने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Pepul और Comic ऐप Dashtoon को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. 

Advertisement

बेस्ट गेम्स की लिस्ट

गेम्स की बात करें, तो भारत में मल्टी प्लेयर गेम्स की लिस्ट में- Call Of Dragon, Road to Valor: Empire और Undawn को शामिल किया गया है. वहीं Best Indies की बात करें, तो Block Heads: Duel Puzzle Games, Kurukshetra: Ascension और Vampire Survivors शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Google पर गलती से भी ना करें ये सर्च, जिंदगी भर होगा पछतावा, आ सकती है जेल जाने तक की नौबत

बेस्ट ऑनगोइंग गेम्स की लिस्ट में Battlegrounds Mobile India, EA Sports FC Mobile Soccer और Pokemon Go शामिल हैं. पिक अप एंड प्ले लिस्ट में Campfire Cat Cafe, Might Doom, Monopoly Go शामिल हैं. 

Battle Stars को बेस्ट मेड इन इंडिया गेम अवॉर्ड दिया गया है. कंपनी ने बड़ी स्क्रीन के लिए भी कई ऐप्स को अवॉर्ड दिया है. इस लिस्ट में Canva, Everand और कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है. ये टैबलेट्स के लिए बेस्ट ऐप्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement