Advertisement

Google play store से हटाए गए 150 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स, अपने फोन से भी करें डिलीट

Google ने 150 से ज्यादा मैलेशियस ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन कर दिया है. ये सभी ऐप्स UltimaSMS कैंपेन में शामिल थे. ये यूजर्स को स्कैम का शिकार बना रहे थे.

Malware Malware
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • Google ने 150 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर दिया है
  • ये ऐप्स यूजर से फोन नंबर और कुछ केस में इमेल एड्रेस की डिमांड करते थे
  • इन ऐप्स को 10.5 मिलियन बार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था

Google ने 150 से ज्यादा मैलेशियस ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन कर दिया है. ये सभी ऐप्स UltimaSMS कैंपेन में शामिल थे. गूगल ने इन सभी ऐप्स को हटा दिया है. ये ऐप्स यूजर्स को प्रीमियम SMS सर्विस के लिए साइन इन करने के लिए कहते थे. यूजर्स इस स्कैम में इसलिए फंस जाते थे क्योंकि ऐप्स इसके बदले पैसे देने की बात कहता था.

Advertisement

इसको लेकर Avast Antivirus ने अपने ब्लॉग में लिखा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को 10.5 मिलियन बार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. ये सभी ऐप्स एक जैसे थे और लगभग एक ही काम करते थे. Avast के ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है ये सभी ऐप्स UltimaSMS कैंपेन का हिस्सा थे. इनमें से कई ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया था. 

जब यूजर इस कैंपेन का हिस्सा बने ऐप को डाउनलोड करते थे तो ये ऐप यूजर के लोकेशन, IMEI और फोन नंबर को चेक करते थे. इससे डिसाइड किया जाता था कि स्कैम के लिए किस कंट्री कोड और लैंग्वेज को स्कैम के लिए यूज किया जाएगा. 

ये ऐप्स यूजर से फोन नंबर और कुछ केस में इमेल एड्रेस की डिमांड करते थे. इससे ऐप को एडवरटाइजिंग के लिए एक्सेस मिल जाता था. इन फेक ऐप्स में कस्टम कीबोर्ड, QR कोड स्कैनर, वीडियो और फोटो एडिटर, स्पैम कॉल ब्लॉकर, कैमरा फिल्टर जैसी कैटेगरी के ऐप्स शामिल थे. 

Advertisement

बैन हुए ऐप्स की पूरी लिस्ट आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं.

अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है तो इसे तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें. गूगल प्ले स्टोर से किसी ऐप्स को डाउनलोड करते टाइम रिव्यू और रेटिंग को जरूर चेक करें. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement