Advertisement

Paytm ऐप नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया ये ऐप

Google ने Paytm ऐप को अपने एंड्रॉयड प्ले स्टोर से हटा लिया है. हालाँकि स्मार्टफ़ोन में ये ऐप काम करता रहेगा. Paytm ने कहा है कि ऐप जल्द वापस आएगा.

Paytm Paytm
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटाया Paytm ऐप, पॉलिसी का दिया हवाला
  • Paytm ने कहा यूज़र्स के पैसे सेफ़ हैं और मोबाइल में ये ऐप काम करता रहेगा
  • Paytm का गेमिंग ऐप भी गूगल ने ऐप स्टोर से हटा लिया था..

Paytm ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने पॉलिसी वायलेशन का हवाला देते हुए इसे प्ले स्टोर से हटा लिया है. हालाँकि Paytm बिज़नेस अभी भी मौजूद है.

ग़ौरतलब है कि Paytm के भारत में 50 मिलियन मंथली ऐक्टिव यूज़र्स हैं. गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में पॉलिसी वायलेशन की वजह से इजाज़त नहीं देता है.

Advertisement

Paytm  ऐप पर फैंटेसी स्पोर्ट्स का प्रचार किया जाता है जिसमें गैंबलिंग होती है. शायद यही वजह है कि कंपनी ने पॉलिसी का हवाला देते हुए भी इसे हटा लिया है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेटीएम पर पेटीएम क्रिकेट लीग का प्रचार दिखाया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि कस्टमर्स इसमें हिस्सा लेकर करोड़ों रुपये जीत सकते हैं. 

भारत में गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी ये कहती है कि यहां चूंकि गैंबलिंग लीगल नहीं है, इसलिए प्ले स्टोर पर गैंबलिंग से जुड़े ऐप्स भी नहीं अपलोड किए जा सकते हैं. 

दरअसल  IPL2020 की शुरुआत हो रही है और इससे पहले Paytm का स्टैंडअलोन Paytm First गेम ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है.

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ गूगल ने Disney+Hotstar ऐप से की कहा है कि फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप का विज्ञापन चलाने से पहले वॉर्निंग दिखाई जाए.

Advertisement

Paytm ने गूगल प्ले स्टोर से ऐप हटाए जाने के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया है. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा है कि Paytm अस्थाई तौर पर गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. ये ऐप जल्दी वापस आएगा.

कंपनी ने कहा है कि यूज़र्स के पैसे पूरी तरह से सेफ़ हैं और Paytm ऐप मोबाइल में पहले जैसा ही काम करता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement