Advertisement

Google ने रोलआउट किया Android 13 Update, किन स्मार्टफोन्स को मिलेगा? ऐसे कर सकते हैं चेक

Android 13 Update: गूगल ने एंड्रॉयड 13 का रोलआउट शुरू कर दिया है. इस रोलआउट के साथ यूजर्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस मिलने लगेगा. हालांकि, शुरुआत में Android 13 का अपडेट सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को प्राइवेसी, लुक और लैंग्वेज से जुड़े कई नए फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट किन डिवाइसेस को मिलेगा और इसमें क्या कुछ खास होगा.

Android 13 Update रोलआउट हो गया है Android 13 Update रोलआउट हो गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • Android 13 का अपडेट रोलआउट हो गया है
  • लेटेस्ट अपडेट शुरुआत में गूगल पिक्सल फोन्स को मिलेगा
  • इस अपडेट में प्राइवेसी से जुड़े कई नए फीचर्स मिलेंगे

एंड्रॉयड यूजर्स को नया वर्जन मिलना शुरू हो गया है. Google आज से अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन यानी Android 13 को रोलआउट कर रहा है. शुरुआत में लेटेस्ट एंड्रॉयड को आप Google Pixel फोन्स पर यूज कर सकेंगे. इसके बाद जल्द ही दूसरे ब्रांड्स के फोन्स पर भी लेटेस्ट अपडेट मिलने लगेगा. 

कंपनी ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक Samsung, Asus, Nokia, iQOO, OnePlus, Oppo, Realme, Tecno, Vivo, Xiaomi और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स को भी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन मिल जाएगा.

Advertisement

Google ने पिछले अपडेट यानी Android 12 को अक्टूबर में रोलआउट किया था. लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

किन डिवाइस को मिलेगा, ऐसे करें चेक? 

हमेशा की तरह ही इस बार भी एंड्रॉयड का लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले Google Pixel स्मार्टफोन्स को मिलेगा. Android 13 का अपडेट सबसे पहले Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 4a, Pixel 4a 5G, Pixel 5, Pixel 5a, Pixel 6, Pixel 6a और Pixel 6 Pro को मिलेगा.

यह एक OTA (ओवर दि एयर) अपडेट है. इसका नोटिफिकेशन खुद आपके फोन पर आएगा. अगर आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड के अपडेट का नोटिफिकेशन किसी वजह से नहीं मिल है, तो आप इसे मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं.

इसके लिए आपको फोन में Setting> System> System Update पर जाना होगा. यहां आपको 'चेक फॉर अपडेट' पर क्लिक करना होगा. यहां आपको लेटेस्ट अपडेट मिल जाएगा. 

Advertisement

Android 13 में मिलेंगे कई खास फीचर

गूगल ने बताया कि Android 13 बेहतर लुक्स के साथ आएगा. इसमें आपको कंपनी की स्टैंडर्ड डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी. यूजर्स नॉन-गूगल ऐप्स को कस्टमाइज कर सकेंगे, जिससे ये ऐप्स वॉलपेपर और थीम के साथ मैच हो सकेंगे. दरअसल, लेटेस्ट यूआई ऐप्स आइकन को वॉलपेपर के साथ ब्लेंड करेगा, जिससे उन्हें सिस्मट के UI जैसा ही अपीयरेंस दिया जा सके. 

लैंग्वेज पर होगा ज्यादा कंट्रोल

Android 13 में यूजर्स को स्पेसिफिक ऐप्स के लिए अलग-अलग भाषा चुनने का मौका मिलेगा. इससे पहले यूजर्स को पूरे सिस्टम की भाषा चेंज करनी होती थी. इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स की अच्छी नींद के लिए फीचर्स को बेहतर करने की योजना तैयार की है.

बेड टाइम मोड मिलेगा

Android 13 में यूजर्स को कस्टमाइज्ड बेड टाइम मोड मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स डार्क थीम और वॉलपेपर को डीम करने जैसी सेटिंग कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को कई स्क्रीन ऑप्शन भी मिलेंगे. 

पहले से ज्यादा मजबूत होगी प्राइवेसी

नए अपडेट में कंपनी ने प्राइवेसी को भी पहले से बेहतर किया है. अब कंज्यूमर्स को किसी ऐप के लिए पूरी लाइब्रेरी को सलेक्ट नहीं करना होगा, बल्कि वह चुनिंदा फोटोज को सलेक्ट कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स के सेंसिटिव डेटा को एंड्रॉयड खुद ही डिलिट कर देगा.

Advertisement

कंपनी ने बताया, 'अगर आप अपने सेंसिटिव डेटा (जैसे ईमेल, फोन नंबर या लॉगइन क्रेडेंशियल) को कॉपी करते हैं, तो एंड्रॉयड एक निश्चित समय के बाद आपके क्लिपबोर्ड से इन डेटा को डिलिट कर देगा.'

इसके अलावा यूजर्स को मीडिया कंजप्शन में भी बदलाव के कई ऑप्शन मिलेंगे. वहीं टैबलेट्स के लिए एंड्रॉयड 13 के अपडेट में यूजर्स को नया टास्क बार मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement