Advertisement

OnePlus, Realme और Xiaomi के इन फोन्स को मिल रहा है Android 13 बीटा, ऐसे करें डाउनलोड

Android 13 Download: Google ने Android 13 Beta जारी कर दिया है. इसे आप नॉन गूगल स्मार्टफोन पर भी डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए क्या है तरीका और एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट.

Android 13 Android 13
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • Realme के फोन पर भी उपलब्ध है बीटा वर्जन
  • काफी बगी हो सकता है ये वर्जन

हाल ही में Google ने अपने मेगा इवेंट में Google Pixel 6a को लॉन्च किया था. इसके साथ दूसरे भी कई डिवाइस को पेश किया गया था. गूगल ने इसमें Android 13 को भी पेश किया था. अभी Google Pixel के अलावा Xiaomi, Oppo और Nokia के भी स्मार्टफोन्स के लिए Android 13 Beta उपलब्ध है. 

अगर लिस्ट में आपके भी डिवाइस का नाम है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. Android 13 का ये वर्जन स्टेबल नहीं है इस वजह से आपको कई बग्स देखने को मिल सकते हैं. यहां पर आपको पहले उन नॉन-गूगल स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं जिसपर आप Android 13 Beta डाउनलोड करके ट्राई कर सकते हैं. 

Advertisement

इन नॉन-गूगल डिवाइस पर उपलब्ध है Android 13 Beta 

  • Xiaomi 12
  • Xiaomi 12 Pro
  • Xiaomi Pad 5
  • Oppo Find X5 Pro
  • Oppo Find N
  • Asus Zenfone 8
  • Lenovo Tab P12 Pro
  • HMD Global
  • Nokia X20
  • OnePlus 10 Pro
  • Realme GT 2 Pro
  • Sharp Aquos Sense 6
  • Tecno Camon 19 Pro 5G
  • Vivo X80 Pro
  • ZTE Axon 40 Ultra

अगर ऊपर की लिस्ट में आपके डिवाइस का भी नाम शामिल है तो आप एंड्रॉयड 13 को अपने फोन पर ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले https://developer.android.com/about/versions/13/devices वेबसाइट पर जाना होगा. 

इसके बाद आपको लिस्ट में से अपने ब्रांड का नाम सेलेक्ट करके Get the Beta के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Firmware डाउनलोड करना होगा और फिर वेबसाइट पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

Advertisement

Android 13 Beta इंस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप किसी कंप्यूटर पर जरूर लें. बीटा वर्जन होने की वजह से ये काफी बगी हो सकता है. इसे प्राइमरी डिवाइस पर इंस्टॉल करने की सलाह नहीं दी जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement