Advertisement

Google ने रोलआउट किया Android 15 का डेवलपर्स प्रीव्यू, मिलेंगे खास फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Google Android 15 Release Date: गूगल ने एंड्रॉयड 15 का पहला प्रीव्यू जारी कर दिया है. कंपनी ने पहला डेवलपर्स प्रीव्यू रिलीज किया है, जिसमें इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है. अपकमिंग Android 15 में कंपनी कई सिक्योरिटी फीचर्स जोड़ेगी. इसका फाइनल वर्जन इस साल के अंत तक आएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Android 15 का पहला प्रीव्यू आया सामने Android 15 का पहला प्रीव्यू आया सामने
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

Google ने Android 15 का पहला डेवलपर्स प्रीव्यू रिलीज कर दिया है. Android 15 में गूगल ने कई बदलाव किए हैं, जो आने वाले दिनों में Android फोन्स में देखने को मिलेंगे. कंपनी अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन में प्रोडक्टिविटी और मीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर करने पर काम कर रही है. 

इसके अलावा ऐप्स की परफॉर्मेंस बूस्ट करने पर भी फोकस कर रही है. साथ ही बैटरी लाइफ को बेहतर करने, यूजर्स की प्राइवेसी और डिवाइस की सिक्योरिटी को मजबूत करने पर भी कंपनी Android 15 पर काम कर रही है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे

Android 15 में कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए के सेफगार्ड फीचर्स को जोड़ा है. इसमें यूजर्स को Privacy Sandbox मिलेगा. इसके तहत कंपनी Android Ad सर्विसेस को अपग्रेड करके लेवल 10 पर ले जाएगी. पर्सनलाइज्ड ऐड्स को लेकर भी बदलाव किए जाएंगे.  

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

इसके साथ ही ऐप्स द्वारा कलेक्ट किए जाने वाले हेल्थ डेटा को मैनेज करने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा. अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन में यूजर्स को फाइल इंटीग्रिटी मैनेजर मिलेगा, जो बेहतर सिक्योरिटी ऑफर करेगा. इसके अलावा ब्रांड पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग का फीचर भी जोड़ेगा. 

कब तक रिलीज होगा Android 15 का फाइनल वर्जन

क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए कंपनी कई नए ऑप्शन देगी. इसमें यूजर्स को इन-ऐप कैमरा कंट्रोल मिलेगा. यानी किसी ऐप में आप अब कैमरे को पहले के मुकाबले बेहतर तरीके के कंट्रोल कर सकेंगे. साथ ही यूजर्स को Virtual MIDI 2.0 सपोर्ट मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी कार्रवाई, डिलीट किए 2200 फर्जी Loan Apps, आप खुद को कैसे रख सकते हैं सुरक्षित

अगर आप भी Android 15 का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको इसकी टाइम लाइन को समझना होगा. फरवरी में इसके पहले प्रीव्यू का अर्ली वर्जन रिलीज किया गया. मार्च में इसका दूसरा डेवलपर्स प्रीव्यू आएगा. अप्रैल ने कंपनी बीटा 1 को रिलीज करेगी. इसके बाद मई में बीटा-2, जून में बीटा-3 और जुलाई में इसका बीटा-4 वर्जन रिलीज होगा. अगस्त के बाद कंपनी इसका फाइनल वर्जन रिलीज करेगी. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement