Google I/O 2023: गूगल का ये इवेंट कई मायनों में अहम है. गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काफी पहले से काम कर रहा है, लेकिन ChatGPT बाजी मार चुका है. ऐसे में आज Google BARD ला कर ChatGPT को धूल चटा सकता है. हालांकि इस इवेंट का फोकस Artificial Intelligence के अलावा हार्डवेयर पर भी है. क्योंकि Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन आया है और साथ ही Google Pixel 7a की भी बारी है.
गूगल ने इस इवेंट में Bard, Pixel 7a, Pixel Fold और Pixel Tablet सहित कई सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. हमारी वेबसाइट पर इन तमाम प्रोडक्ट्स और फीचर्स के बारे में एक एक करके पढ़ सकते हैं और वीडियोज के जरिए भी समझ सकते हैं.
Google ने आज अपने इस इवेंट में पहली बार फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि ये Google Pixel Fold में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है. अनफोल्ड हो कर ये टैबलेट की तरह हो जाता है. फ्रंट डिस्प्ले भी काफी बड़ा है. कंपनी ने कहा है कि ये फ्लैगशिप लेवल फोन है, लेकिन इसकी थिकनेस कम है और आप इसे आराम से पॉकेट में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं. इसकी डिस्प्ले 7.25 इंच की होगी. Galaxy Fold की तरह यहां भी डिस्प्ले में कंपनी ने हिंज का यूज किया गया है. कंपनी ने कहा है कि हिंज को काफी टेस्ट किया गया है. इसमें Gorilla Glass Victus दिया गया है और इसके साथ ही इसमें IP रेटिंग भी है जो इसे वॉटर प्रूफ बनाता है.
Google ने Pixel टैबलेट का भी ऐलान कर दिया है...इस टैबलेट में Google Tensor G2 चिपसेट दिया गया है और इसका कैमरा खास तौर पर वीडियो कॉलिंग के लिए कस्टमाइज किया गया है. Pixel टैबलेट में कई AI टूल्स दिए गए हैं. इसमें वॉयस रिकॉग्निशन का भी फीचर है जो टाइपिंग से 3 times फास्टर है.
Pixel 7a भारत में भी मिलेगा. इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है. इसमें पहले से बड़ा सेंसर दिया गया है और इसकी कीमत 40 हजार रुपये तक होगी. इसका एक ही स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया है.
गूगल ने लॉन्च किया Pixel 7A
Pixel Call Assist कॉलिंग को लेकर आपका काम आसान करता है. इसके अलावा कार क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी Pixel के एक्स्पीरिएंस को बेटर करता है. Pixel स्मार्टफोन में Tensor+Android+AI का कॉम्बिनेशन है. कंपनी ने Google Magic Editor के बारे में भी बताया है जिससे फोटोज को कहीं से भी आप आराम से एडिट कर सकते हैं.
वॉलपेपर पिकर में जा कर Emoji सेलेक्ट कर सकते हैं-- अलग अलग Emoji सेलेक्ट करके आप खुद से इमोजी वाले वॉलपेपर कस्टमाइज कर सकते हैं.
गूगल 1.30 घंटे से लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बता रहा है. अब मैसेज में AI फीचर की बातें हो रही हैं जो जेनेरेटिव AI को यूज करता है. अब तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा मोटे तौर पर और कुछ बात नहीं हुई है. कंपनी ने अब तक यही बताया है कि किस तरह से AI टूल्स गूगल यूजर्स का काम आसान कर देगा और नए नए फीचर्स की वजह से गूगल सर्च पहले से बेहतर हो जाएगा. इसके साथ ही Bard आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गया है.
इमेज का मेटाडेटा यानी इमेज की कुछ ऐसी डिटेल्स जो नॉर्मली हिडेन होती हैं. अब गूगल में About Image का ऑप्शन मिलेगा जो उस तस्वीरे के बारे में आपको विस्तार से बताएगा. ये पहले वाले तरीके से अलग होगा और इसके काम करने का तरीका भी अलग होगा. हालांकि ये फीचर आम लोगों के लिए उतना फायदेमंद नहीं होगा.
इवेंट को शुरू हुए एक घंटे से ज्यादा हो गए हैं, कंपनी अब तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में ही बता रही है. हालांकि इस इवेंट में Google Pixel 7a और Google Pixel Fold भी लॉन्च होना है, लेकिन अब तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल कंपनी सॉफ्टेवयर के बारे में बात कर रही है. क्योंकि ये इवेंट सॉफ्टवेयर फोकस्ड ही होता है.
Google ने अलग अलग लैंग्वेज मॉड़ल्स पेश किए हैं. ये गूगल सर्च ही नहीं, बल्कि गूगल बिजनेस यूजर्स के लिए भी होगा. गूगल क्लाउड में भी जेनेरेटिव AI मॉडल्स का यूज किया जाएगा. यूजर्स को गूगल के अलग अलग मॉडल्स में से चुनने की भी आजादी होगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में पिछले एक घंटे से गूगल इवेंट में बाते हो रही हैं. गूगल सर्च से लेकर कंपनी ने अपने तमाम यूजर प्रोडक्ट्स में AI फीचर्स दे दिए हैं.
Generative AI की वजह से गूगल सर्च का एक्स्पीरिएंस बदल जाएगा. क्योंकि अब पहले की तरह सिर्फ इंटरनेट से रिजल्ट नहीं देगा, बल्कि गूगल खुद से ही आपको सजेस्ट करेगा. ये सब AI बेस्ड होगा जिस पर कंपनी कई सालों से काम कर रही है. उदाहरण के तौर पर गूगल सर्च पर लिखेंगे Why do whales like to sing? इसके जवाब में गूगल कई तरह की बातें बताएगा. जितनी सारी पॉसिब्लिटीज होंगी गूगल उन हर पॉसिबिल्टीज के बारे में बताएगा.
कंपनी कह रही है कि आप गूगल पर कुछ भी सर्च करेंगे तो एक एरिया आपको AI का मिलेगा जहां आपके सर्च के आधार पर Google का AI आपको प्रोडक्ट्स सजेस्ट करेगा. इसमें शॉपिंग का एक्स्पीरिएंस भी बढ़ जाएगा.
गूगल सर्च में जेनेरेटिव AI को किस तरह से लाया जाएगा? Google search में मिलेगा Generative AI.. ये काम कैसे करेगा? गूगल सर्च बॉक्स में जा कर आप अपने इमैजिनेशन के बारे में लिखें.. गूगल सर्च आपके इमैजिनेशन के हिसाब से आपको रिजल्ट देगा. जहां AI आपको गाइड भी करेगा. फिलहाल Generative AI को Experimental रखा गया है.
ChatGPT बेस्ड माइक्रोसॉफ्ट का टूल Co pilot की तरह ही गूगल ने भी Duet AI Workplace का ऐलान कर दिया है. जैसे Microsoft co pilot कंपनी के तमाम ऑफिस टूल के साथ काम करता है, ठीक वैसे ही Google का Duet AI for workplace भी काम करता है. किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स की समरी से लकर सजेशन्स तक पा सकते हैं. इसके अलावा इस डॉक्यूमेंट्स का पूरे कॉन्टेक्स्ट से सवाल जवाब की लिस्ट भी बना सकते हैं.
Google Bard -- ये गूगल का AI टूल है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले Co pilot का ऐलान किया था. ऐसा लगता है कि गूगल Co pilot के काफी फीचर्स से इंस्पायर्ड है और इसी तरह के कुछ फीचर्स Bard में दिए गए हैं.
Bard दुनिया के 183 देशों में आज से शुरू किया जा रहा है. इंग्लिश के अलावा जापानी और कोरियन लैंग्वेज में भी Bard से बात की जा सकती है. Bard में जल्दी ही 40 लैंगवेज सपोर्ट होगा जिसमें हिंदी भी शामिल है.
Bard क्या है? दरअसल ये एक AI चैटबॉट है. ChatGPT के बारे में आपने सुना है तो ये इसी तरह से काम करता है.
Bard गूगल के सर्विस के अलावा दूसरे कई ऐप्स और सर्विसेज के साथ काम करेगा. Adobe Firefly के साथ भी Bard काम करेगा. आप Adobe Firefly के जरिए किसी भी तरह की तस्वीरें सिर्फ बोल कर या लिख कर बनवा सकते हैं.
गूगल ने BARD की क्षमताओं को बेहतरीन ढंग से पेश किया है. AI को यूजर्स की लाइफ का हिस्सा कैसे बनाया जाए, गूगल ने अपने इस प्रजेंटेशन में दिखाया है. आप किसी टॉपिक को सर्च कर सकते हैं. उससे जुड़ी फोटोज देख सकते हैं और उस जानकारी को मैप पर भी हासिल कर सकते हैं.
ChatGPT में डेटा स्टोर है, लेकिन Bard डायरेक्ट इंटरनेट से भी आपको रिजल्ट देगा. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT को बिंग में एंबेड करके ठीक ऐसा ही कर दिया है.
गूगल ने BARD के बारे में बताना शुरू कर दिया है. ये AI चैटबॉट कई भाषाओं में कोडिंग कर सकता है. इसमें यूजर्स को डार्क मोड का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके साथ गूगल ने टूल्स को जोड़ने का ऐलान किया है.
BARD में 20 से ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंगवेज का सपोर्ट है. यानी किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में BARD के जरिए टूल या सॉफ्टवेयर बनाया जा सकता है.
गूगल ने अपने इवेंट की शुरुआत AI से की हैं. जीमेल, फोटोज के बाद कंपनी ने PaLM2 और Gemini को ऐलान किया है. गूगल ने आखिरकार BARD पर अपनी चर्चा शुरू कर दी है. सुंदर पिचाई ने बताया कि BARD लगातार बेहतर हो रहा है. इसे 20 से ज्यादा कोडिंग लैंग्वेज आती है.
लैंग्वेज मॉडल ने दुनिया को बदल दिया है और कंपनी BARD पर काफी समय से काम कर रही है. ये PaLM 2 के साथ काम करता है. BARD के साथ कोड जेनेरेशन, डिबगिंग, कोड एक्स्प्लेनेशन और दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज करके आप किसी भी तरह का टूल तैयार कर सकते हैं.
ChatGPT की तरह ही होगा PaLM 2?
गूगल के मुताबिक़ PaLM 2 100 लैंग्लेज सपोर्ट करता है और ये कोड भी लिख सकता है.
PaLM 2 का मेडिकल वर्जन भी है जो डॉक्टर्स की मदद करेगा ताकि बेहतर तरीके से डायगनॉस्टिक रिपोर्ट्स ऑबजर्व कर सकें.
सुंदर पिचाई ने PaLM 2 का ऐलान किया. PaLM 2 अलग अलग टास्क परफॉर्म कर सकता है. PaLM 2 के तहत कई प्रोडक्ट्स पेश किया गया है. ये अलग अलग तरह के प्रॉबल्म को सोल्व करेगा.
गूगल अपने Photos ऐप में भी AI पावर्ड नए फीचर्स जोड़ रहा है. इसकी मदद से यूजर्स को एडिटिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. ये फीचर Magic Editor के नाम से आएगा. गूगल इस फीचर को इस साल के अंत तक लॉन्च करेगा.
सुंदर पिचाई ने बताया कि Gmail में गूगल लंबे वक्त से AI का इस्तेमाल करता आया है. अब कंपनी Help Me Write फीचर जोड़ रही है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी ईमेल का जवाब AI की मदद से लिख सकेंगे.
Google Maps में इमर्सिव फीचर पेश किया जा रहा है. Immersive view में अलग तरह का बर्ड आई व्यू मैप्स मिलेगा जो एक नया एक्स्पीरिएंस देगा.
जेनेरेटिव AI से होगा बदलाव, जीमेल से शुरुआत. जीमेल में काफी सारे AI बेस्ड फीचर्स का ऐलान कर रहे हैं सुंदर पिचाई.
सुंदर पिचाई आ चुके हैं और गूगल के इस बड़े इवेंट का कीनोट स्पीच दे रहे हैं.
शुरुआत में ही लैंग्वेज से जुड़े वीडियोज दिखाए जा रहे हैं कि कैसे AI ने बैरियर तोड़ा है...
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि इस इवेंट में कंपनी Android 14 भी लॉन्च कर देगी. बने रहें हमारे साथ लाइव अपडेट्स के लिए.
अब से कुछ देर में इवेंट शुरू होगा और इस दौरान कंपनी Pixel 7A के साथ अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel Fold भी लॉन्च करेगा. हालांकि इसका टीजर पहले ही आ चुका है.
इवेंट कुछ ही देर में शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी BARD को लेकर बड़े ऐलान करेगी जिससे ChatGPT को कड़ी टक्कर मिल सकती है. हालांकि BARD पहले से ही टेस्टिंग फेज में है, लेकिन आज इसका गूगल सर्च के साथ पब्लिक रोलआउट किया जा सकता है.