Advertisement

साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार सख्त, 55 लाख SIM किए बंद, आप भी तो नहीं करते ये गलती

सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 55 लाख मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है. ये फैसला नंबर साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है. ये सभी नंबर सरकार ने फर्जी डॉक्यमेंट के बदले ली गई सिम नंबर के खिलाफ लिया. ये जानकारी संचार मंत्री देवुसिंह चौहान ने संसद में दी. दरअसल, हाल भारत में साइबर फ्रॉड के कई केस सामने आए हैं, जो भोले-भाले लोगों के साथ ठगी का काम करते हैं.

साइबर फ्रॉड में लोगों को लग रहा कई-कई लाख रुपये का चूना. साइबर फ्रॉड में लोगों को लग रहा कई-कई लाख रुपये का चूना.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

भारत सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए टोटल 55 लाख फोन नंबर को बंद कर दिया है. सरकार का यह फैसला साइबर फ्रॉड के मद्देनजर लिया गया है. ये सिम फर्जी डॉक्यमेंट के बदले ली गई थीं. 

भारत में साइबर फ्रॉड के केस बढ़ रहे हैं, आए दिन साइबर स्कैम के नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं. इनमें अधिकतर लोग अपने लाखों रुपये गंवा देते हैं, जबकि कुछ केस में विक्टिम 1 करोड़ रुपये से भी अधिक रुपये गंवा चुके हैं. 

Advertisement

संचार मंत्री देवुसिंह चौहान ने संसद में जानकारी देते हुए कहा है कि जांच में पाया है कि फर्जी आईडी कार्ड की मदद से लिए गए नंबर को बंद कर दिया है. यह संख्या करीब 55 लाख मोबाइल नंबर की है. साथ ही साइबर फ्रॉड में शामिल 1.32 लाख मोबाइल फोन को भी ब्लाॉक किया है. यह एक बड़ा एक्शन है.  

ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud का नया केस: आया एक कॉल, पहले कराया लोन और फिर 

केंद्र सरकार ने संचार साथी पोर्टल से फेक डॉक्यूमेंट पर हासिल किए गए सिम कार्ड की पहचान की. इतना ही नहीं सरकार ने लोगों की तरफ से मिली शिकायत पर एक्शन लेते हुए 13.42 लाख कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया है. बताते चलें कि फेक डॉक्यूमेंट के आधार पर निकाली गईं सिम से साइबर फ्रॉड और लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. 

Advertisement

क्या है  Sanchar Sathi पोर्ट्ल? 

Sanchar Sathi पोर्ट्ल को लोगों की सहूलियत के लिए तैयार किया है. इसकी मदद से चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को आसानी से खोजा जा सकेगा. फोन गुम या चोरी होने पर इस पोर्ट्ल पर तुरंत रिपोर्ट् कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Flipkart-Amazon नहीं, यहां शुरू हुई जबरदस्त सेल, आधे से भी कम दाम में मिल रहे फोन, टीवी और बहुत कुछ 

इसके बाद आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा, ताकि आपके फोन से जरूरी डिटेल्स लीक ना हो और उस फोन का कोई गलत तरीके इस्तेमाल ना करें. अगर चोर आपकी सिम निकालकर उस फोन में दूसरी सिम भी डालता है, तो वह भी ब्लॉक हो जाएगी. इतना नहीं कोई और व्यक्ति तो आपके डॉक्यूमेंट पर सिम नहीं चल रहा है, ये भी संचार साथी पोर्टल से चेक कर सकते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement