Advertisement

सरकारी एजेंसी ने जारी की वॉर्निंग, Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, सेफ्टी के लिए तुरंत करें ये काम

भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमनरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने जरूरी वॉर्निंग जारी है. एजेंसी ने Google Chrome ब्राउजर यूजर्स के लिए चेतावानी जारी की है और बताया है कि इसके एक वर्जन में कुछ खामी पाई गई हैं, जिसकी वजह से कई यूजर्स पर साइबर स्कैमर्स का खतरा मंडरा रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Google Chrome यूजर्स के लिए वॉर्निंग. (Photo: AI) Google Chrome यूजर्स के लिए वॉर्निंग. (Photo: AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरुक करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमनरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. यह वॉर्निंग Google Chrome के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी की है. लेटेस्ट नोट में बताया है कि गूगल के वेब ब्राउजर में ढेरों Vulnerabilities को स्पॉट किया गया है, ये एक खास तरह की कमोजोरियों होती हैं, जिनका इस्तेमाल हैकर्स और स्कैमर्स कर सकते हैं. 

Advertisement

साइबर स्कैमर्स इनकी मदद से यूजर्स के सिस्टम में सेंधमारी लगा सकते हैं और संवेदनशील डेटा तक चोरी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह डिवाइस का रिमोट एक्सेस तक ले सकते हैं. कंप्यूटर सिस्टम बंद होने के बाद ही यह उसमें सेंधमारी कर सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

CERT-In ने दी जानकारी 

CERT-In द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के मुताबिक, यह यूजर्स के लिए एक बड़ा खतरा तक साबित हो सकते हैं. इसकी मदद से साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के डिवाइस को रिमोट एक्सेस पर आसानी से ले सकता है. इसके बाद डिवाइस में कोड या सॉफ्टवेयर आदि को इंस्टॉल कर सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम के कोडबेस में दो तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें एक Uninitialised Use और  Insufficient data validation in dawn है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में Google के ऑफिस में कैसा मिलता है खाना? सामने आया वीडियो, हुआ वायरल

कैसे रखें खुद को सेफ 

CERT-In द्वारा  बताए गए इन खतरों से खुद को सेफ रखना बहुत ही जरूरी है. इसके लिए आप अपने डिवाइस को गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा. अभी विंडोज और MacOS के लिए स्टेबल चैनल वर्जन 127.0.6533.88/89  है, वहीं Linux के लिए 127.0.6533.88 वर्जन मौजूद है. इनमें जरूरी एक्शन लिया और इन कमजोरियों को दूर किया गया है.

यह भी पढ़ें: Budget 2024 में तोहफा, सस्ते होंगे स्मार्टफोन्स और चार्जर, कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान


Google Chrome को अपडेट करने के लिए जरूरी है कि यूजर्स को ब्राउजर के मेन्यू के अंदर जाना होगा, उसके बाद Help को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद About Google Chrome पर जाना होगा, इसके बाद ऑटोमैटिक अपडेट चेक करेगा और अपडेट उपलब्ध होगा, तो उसके साथ ऑटोमैटिक काम करने लगेगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement