हैकर ग्रुप का दावा-25 लाख एयरटेल यूजर्स का फोन-आधार नंबर लीक, कंपनी ने किया इनकार

एक हैकर ग्रुप ने दावा किया है कि एयरटेल के 25 लाख यूजर्स का नंबर एक डेटाबेस में है जिसे आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है. हालांकि हैकर ग्रुप का ये भी दावा है कि एयरटेल के सभी यूजर्स नंबर उनके पास उपलब्ध है. हालांकि एयरटेल ने कहा है कि कंपनी की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • आधार नंबर के साथ लाखों एयरटेल के नंबर्स लीक, डार्क वेब पर बिक्री हो रही है
  • हैकर ग्रुप का दावा 25 लाख एयरटेल यूजर्स का फोन नंबर और आधार नंबर लीक

Airtel यूजर्स की सुरक्षा में चूक का काफी बड़ा मामला सामने आया है. रेड रैबिट टीम नाम हैकर ग्रुप का दावा है कि लाखों Airtel यूजर्स के मोबाइल नंबर ऑनलाइन लीक हो गए है. इनमे यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार नंबर और ऐड्रेस जैसी जानकारियां शामिल है. 

हैकर्स ने 25 लाख से अधिक एयरटेल यूजर्स के डेटा को लीक किया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास पूरे देश के एयरटेल यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स है. जिसे वो बेचना चाहते है. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि ये हैकर ग्रुप कहां का है. 

Advertisement

दरअसल हमें जो प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट वीडियो भी हासिल हुआ है जिसमें ये देखा जा सकता है कि हैकर्स ने एक अलग वेबसाइट बनाई. हालांकि बाद में इस वेबसाइट को बंद कर दिया गया. 

एयरटेल का स्टेटमेंट 

इस डेटा लीक की खबर के बाद एयरटेल का स्टेटमेंट आ गया है. कंपनी ने कहा है कि कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध है. इस मामले में कंपनी की तरफ से साफ किया गया है कि कंपनी की तरफ से किसी तरह का कोई डेटा ब्रीच नहीं हुआ है. 

एयरटेल ने कहा है कि हैकर ग्रुप द्वारा किया जाने वाला ये दावा पूरी तरह से सही नहीं है, क्योंकि इस डेटा का ज्यादातर हिस्सा एयरटेल का है ही नहीं. कंपनी के मुताबिक इस मामले को लेकर अथॉरिटीज को बता दिया गया है. 

Advertisement

प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट वीडियो में रेड रैबिट नाम के इस हैकर ग्रुप ने एयरटेल का डेटाबेस ऐक्सेस करते हुए दिखाया है. ये डेटाबेस यूजर्स के डेटा का है और इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे वो यूजर्स का फोन नंबर और दूसरी संवेदनशील जानकारियां ऐक्सेस कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि इस डेटा लीक में न सिर्फ फोन नंबर और आधार नंबर लीक हुए हैं, बल्कि सिम ऐक्टिवेशन के समय दी जानी वाली कस्टमर्स की पूरी डीटेल्स लीक हुई है. ऐसा दावा इस हैकर ग्रुप का है और इन्होंने ही ये वीडियो भी शेयर किया है. 

ये जानकारी इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने ट्वीट की थी. इसके बाद हमने उनसे बातचीत करके इसके बारे में और भी जानकारी मांगी.  

उनके मुताबिक हैकर्स ने एयरटेल सिक्योरिटी टीम से भी बात की थी. कंपनी को ब्लैकमेल कर बिटकॉइन में 3500 डॉलर लेने की भी कोशिश की है. 

शायद इसमें असफल होने के बाद उन्होंने इन डेटा को वेब पर लीक कर ब्रिकी के लिए डाल दिया. इसके लिए उन्होंने वेबसाइट बना कर यूजर के डिटेल्स को सैंपल के तौर पर डाल दिया. ये वेबसाइट अब उपलब्ध नहीं है.

अगर ऐसा है तो ये एयरटेल के अनसिक्योर डेटाबेस से लीक हो सकता है. ये भी संभव है कि सरकारी एजेंसियां जो सिक्योरिटी कारणों के लिए टेलीकॉम डेटा रखती है वहां से ये लीक हुआ हो.

Advertisement

इस बात की संभावना इसलिए जताई गई है क्योंकि लीक डेटा 25 लाख जम्मू और कश्मीर में सब्सक्राइबर्स की संख्या है. इसमें एयरटेल से क्या चूक हुई फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है. 

जिस बात वेबसाइट पर इन डेटा को डाला गया है उसे आज बंद कर दिया गया है. अभी तक साफ नहीं है कि इस वेबसाइट को हैकर्स ने क्यों बंद किया है. एयरटेल की ओर से इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement