Advertisement

एक मैसेज से कैसे रिवील हो सकती है आपकी लोकेशन? हैकर्स अपना रहे ये ट्रिक

रिसर्चर ने बताया है कि हैकर्स SMS सेंड करके यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. दरअसल, अमेरिका के शोधकर्ताओं ने जानकारी दी है कि हैकर्स एक छोटी से ट्रिक का इस्तेमाल कर यूजर्स के डेटा तक पहुंच सकते हैं. रिपोर्ट में बताया है कि यूजर्स के डिवाइस से अन्य डिटेल्स भी चोरी हो सकती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

हैकर्स ने खोजा नया तरीका, SMS ले रहे हैं लोकेशन. हैकर्स ने खोजा नया तरीका, SMS ले रहे हैं लोकेशन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

भारत समेत दुनियाभर के देशों में ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में अधिकतर लोग अपने डेटा को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं. इसी बीच रिसर्चर ने एक नया खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि एंड्रॉयड यूजर्स की प्राइवेसी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. 

रिसर्चर ने बताया है कि हैकर्स SMS सेंड करके यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक कर सकता है. दरअसल, अमेरिका के शोधकर्ताओं ने जानकारी दी है कि हैकर्स एक छोटी से ट्रिक का इस्तेमाल कर यूजर्स के डेटा तक पहुंच सकते हैं. हैकर्स विक्टिम की लोकेशन को बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.  

Advertisement

रिसर्च टीम का नेतृत्व करने वाले  Evangelos Bitsikas ने बताया है कि सिर्फ एक मोबाइल नंबर की जानकारी होने पर और नॉर्मल नेटवर्क एक्सेस की मदद से विक्टिम की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. रिसर्चर ने आगे बताया है कि हाल ही कुछ साल के अंदर SMS सिक्योरिटी को बेहतर किया गया है. 

कैसे करता है काम 

रिसर्च के मुताबिक, विक्टिम के पास जैसे ही SMS रिसीव होता है, तो ऑटोमैटिक डिलिवरी नोटिफिकेशन सेंड होता है. हैकर्स इस मैसेज Rceipts की मदद से यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक कर लेता है. 

ये भी पढ़ेंः Online Scam: WhatsApp पर मिला जॉब का ऑफर, फिर लगा 37 लाख का चूना

फिंगरप्रिंट समेत कई डेटा पर नजर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स सिर्फ एक फोन नंबर और नॉर्मल नेटवर्क का एक्सेस करके फोन नंबर की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. मल्टीपल मैसेज भेजकर यूजर्स की फिंगरप्रिंट समेत कई डेटा का कलेक्शन किया जा सकता है. रिसर्चर ने बताया है कि सबसे ज्यादा खतरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः UP नीट रजिस्ट्रेशन के नाम पर खाते से निकाल लिए 2.19 लाख रुपये

कैसे रहें सेफ 

  • स्मार्टफोन यूजर्स अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैडिशनल मैसेज की जगह इनक्रिप्ट मैसेज ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें वॉट्सऐप समेत कई ऐप्स के नाम शामिल हैं. 
  • स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अप टू डेट रखें, जिससे मोबाइल को कई नए वायरस से सुरक्षा मिलती है. ओएस अपडेट करने से डिवाइस की सिक्योरिटी भी बेहतर होती है. 
  • Read Rceipts डिसेबल करेंः SMS के डिलिवर नोटिफिकेशन को बंद कर दें. अगर हैकर्स SMS सेंड करेगा, तो उसके पास Read Rceipts नहीं पहुंचेगी और वह यूजर्स ते डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement