Advertisement

Haier Phoenix रेफ्रिजरेटर सीरीज लॉन्च, ग्लास डोर डिजाइन के साथ मिलते हैं दमदार फीचर्स

Haier Phoenix रेफ्रिजरेटर सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में दो स्टोरेज कैपेसिटी वाले कई मॉडल्स को लॉन्च किया है. आप 185 लीटर और 190 लीटर ऑप्शन में इस सीरीज को खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. ये रेफ्रिजरेटर सीरीज ग्लास डोर के साथ आती है. इसमें टफ ग्लास शेल्फ दिए गए हैं.

Haier ने लॉन्च की नए रेफ्रिजरेटर की रेंज Haier ने लॉन्च की नए रेफ्रिजरेटर की रेंज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

Haier ने भारतीय बाजार में अपनी Phoenix सीरीज के रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. नए मॉडल्स प्रीमियम ग्लास डोर डिजाइन के साथ आते हैं, जो अफोर्डेबल प्राइस पर मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि इन रेफ्रिजरेटर्स में टफ ग्लास शेल्फ और एडिशनल बेस ड्रॉअर दिया गया है. 

कंपनी ने इससे पहले अपनी प्रीमियम रेफ्रिजरेटर सीरीज को लॉन्च किया था. इन रेफ्रिजरेटर्स को अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया गया है. ये दो कैपेसिटी ऑप्शन में आते हैं. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट प्लेस से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है Haier Phoenix की कीमत? 

Haier Phoenix सीरीज को 21 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि, आप इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Haier Phoenix सीरीज प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स के साथ ही Croma, Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें: सावधान! छोटी सी लापरवाही से फ्रिज में हो सकता है बड़ा धमाका

क्या हैं फीचर्स? 

कंपनी ने Haier Phoenix सीरीज को दो स्टोरेज ऑप्शन- 185 लीटर और 190 लीटर में लॉन्च किया है. इनमें एक सिंगल डोर डिजाइन दिया गया है, जो प्रीमियम ग्लास से बना है. ये रेफ्रिजरेटर साइज में कॉम्पैक्ट हैं और किसी भी मॉर्डन किचन में आसानी से फिट हो सकते हैं. 

हायर ने इस सीरीज को पांच कलर ऑप्शन- पिंक, ब्लैक, डीप ब्लू, लाइट ब्लू और पर्पल में लॉन्च किया है.कंपनी का कहना है कि इन रेफ्रिजरेटर्स में टफ ग्लास शेल्फ्स दी गई हैं. इन पर हैवी पैन और दूसरे मेटल यूटेंसिल्स रखे जा सकते हैं. सब्जियों के लिए एक वेजिटेबल बास्केट दी गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया AI वाला फ्रिज, स्क्रीन और कैमरा से है लैस, हैरान कर देंगे फीचर्स

कंपनी का कहना है कि Haier Phoenix सीरीज में डायमंड एज फ्रीजिंग टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर दिए गए हैं. इस टेक्नोलॉजी की वजह से बर्फ जल्दी जमती है और सॉफ्ट ड्रिंक भी तेजी से ठंडी होती है. नए रेफ्रिजरेटर को 2 स्टार, 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है. 

हायर इसके साथ 10 साल की वारंटी कंप्रेसर पर दे रही है. इसके अलावा 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी 185 लीटर मॉडल पर मिल रही हैं. वहीं 190 लीटर मॉडल पर 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement