Advertisement

Haier ने भारत में लॉन्च किए चार नए Smart TV, मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, इतनी है कीमत

Haier QLED TV Price in India: चीनी ब्रांड Haier ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नए स्क्रीन साइज में लेटेस्ट रेंज को पेश किया है. ब्रांड के लेटेस्ट टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, Google TV OS और कई दूसरे खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Haier S800QT QLED TV सीरीज भारत में हुई लॉन्च. Haier S800QT QLED TV सीरीज भारत में हुई लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

चीनी होम अप्लायंस ब्रांड Haier ने भारत में नए-नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रहा है. Haier ने AC और फ्रिज की नई रेंज के बाद अब लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है. कंपनी ने Haier S800QT QLED सीरीज को पेश किया है, जो चार स्क्रीन साइज ऑप्शन में आती है. 

इस सीरीज के तहत आप 75-inch, 65-inch, 55-inch और 43-inch का टीवी खरीद सकते हैं. इन टीवी में हाई रिफ्रेश रेट, लो लेटेंसी और कई दूसरे खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Haier S800QT QLED सीरीज की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Haier S800QT QLED की कीमत और सेल 

हायर के लेटेस्ट टीवी चार स्क्रीन ऑप्शन में आते हैं. आप इन्हें 75-inch, 65-inch, 55-inch और 43-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 38,990 रुपये से शुरू होती है. इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सेगमेंट में खरीद सकते हैं. कंपनी ने किसी डिस्काउंट ऑफर की जानकारी नहीं दी है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale का आखिरी दिन, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV, जानिए ऑफर

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Haier S800QT QLED सीरीज में 4K रेज्योलूशन वाली QLED स्क्रीन दी गई है, जो मोशन एस्टिमेशन और मोशन कंपनसेशन (MEMC) सपोर्ट के साथ आती है. LCD पैनल 120Hz तक की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे आपको हाई-ग्राफिक्स वाले कंटेंट बेहतर तरीके से नजर आएंगे. 

इस सीरीज में डुअल लाइन गेट (DLG) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक स्पेशल एल्गोरिद्म पर काम करता है. ये एलगोरिद्म स्क्रीन पर प्ले हो रहे कंटेंट को डिटेक्ट करके ऑटोमेटिक रिफ्रेश रेट को एडजस्ट करता है. इसमें Dolby Vision टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है. साथ ही बेहतर साउंड आउटपुट के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: LG ने लॉन्च किया AI फीचर वाला Smart TV, कीमत उड़ा देगी होश, जानिए डिटेल्स

Haier के लेटेस्ट टीवी 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आते हैं. ये गूगल टीवी इंटरफेस पर काम करते हैं. यानी इसमें मॉर्डन UI मिलेगा. इसके साथ ही आपको वॉयस असिस्टेंट का एक्सेस भी मिलता है. कंपनी ने इन सभी टेक्नोलॉजी को एक मैटेलिक बिल्ट के साथ लॉन्च किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement