Advertisement

Apple की इस चाल से खत्म होगा चीन का 'दबदबा'? दुनिया के आधे iPhone भारत में बनेंगे!

Made In India iPhones: चीन पर ऐपल की निर्भरता जगजाहिर है और कंपनी अपनी इस निर्भरता को अब कम करने में लगी है. बात चाहे आईफोन की हो या फिर किसी दूसरे ऐपल प्रोडक्ट की. कंपनी अपने प्रोडक्शन को चीन के बाहर ला रही है. ऐपल चीन में अपना प्रोडक्शन बंद नहीं कर रही बल्कि अपनी निर्भरता को कम कर रही है. इसका फायदा भारत और कुछ अन्य देशों को हो रहा है.

Apple चीन में कम कर रहा प्रोडक्शन Apple चीन में कम कर रहा प्रोडक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

चीन, भारत और ऐपल... ये तीनों नाम आने वाले नए बाजार समीकरण में बड़ा उल्टफेर ला सकते हैं. ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है. कंपनी दुनियाभर में हजारों करोड़ के iPhone हर साल बेचती है और इन आईफोन्स का बड़ा हिस्सा चीन में बनता है.

चीन iPhone का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चर्र है, लेकिन अब ये आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. एक नई रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2027 तक दुनियाभर में बिकने वाले आधे iPhone Made In India होंगे.

Advertisement

पहले भी इस संबंध में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि साल 2025 तक दुनियाभर के 25 परसेंट आईफोन भारत में बनेंगे. इसकी चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि चीनी बाजार में भी है. 

ऐपल चीन में कम कर रहा प्रोडक्शन

चीनी सप्लायर्स इसे महसूस कर पा रहे हैं कि ऐपल उनके बाजार पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहा है. कंपनी के इस कदम का फायदा वियतनाम और भारत को मिल रहा है. हम सालों से ऐपल की चीनी बाजार पर निर्भरता के बारे में सुनते और पढ़ते आए हैं. मगर कोरोना वायरस महामारी ने इस तस्वीर को पूरी तरह से साफ कर दिया. 

हाल में COVID-19 की वजह से मचे हाहाकार की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा iPhone असेंबली प्लांट प्रभावित हुआ. हर हफ्ते कंपनी को इसकी कीमत अरबों डॉलर में चुकानी पड़ रही थी.

Advertisement

ये तो हालिया घटना है, लेकिन ऐपल चीन पर अपनी निर्भरता को धीरे-धीरे पिछले कई साल से कम कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत है, जो खुद को ऐपल के दूसरे सबसे बड़े प्रोडक्शन सेंटर के तौर पर स्थापित कर चुका है. पिछले साल ऐपल ने सितंबर में iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया. 

भारत में बनेंगे लेटेस्ट iPhones

कंपनी चीन और भारत दोनों ही जगहों पर आईफोन 14 का प्रोडक्शन एक साथ शुरू करना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. iPhone 15 के साथ हमें ऐसा देखने को मिल सकता है.

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिलहाल सिर्फ 2.27 परसेंट ही ऐपल सप्लायर फैसिलिटी हैं. यानी भारत iPhone प्रोडक्शन के मामले में 8वीं पोजिशन पर आता है. इससे ऊपर अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, यूके, ताइवान, फ्रांस और साउथ कोरिया मौजूद हैं.

ये तस्वीर जल्द बदलने वाली है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट का अनुमान है कि साल 2027 तक दुनिया का हर दूसरा फोन Made In India होगा. JP Morgan ने इससे पहले अनुमान लगाया था कि साल 2025 तक दुनियाभर के 25 परसेंट आईफोन भारत में बनेंगे. 

चीनी कंपनियों पर पड़ रहा असर

भारत से आईफोन शिपमेंट के आंकड़े अप्रैल से दिसंबर 2022 के बीच दोगुने हो गए हैं. वियतनाम में कंपनी मैकबुक और AirPods का प्रोडक्शन बढ़ा रही है. ऐपल पिछले काफी समय से चीन पर अपनी निर्भरता को लेकर चिंतित था. यही वजह है कि ऐपल अपने प्रोडक्शन को धीरे-धीरे चीन से बाहर बढ़ा रहा है.

Advertisement

Goertek इसका एक उदाहरण है. चीनी बाजार में लिस्ट इस कंपनी ने साल 2022 की आमदनी का अनुमान 60 परसेंट घटा दिया है. कंपनी ने 'एक ओवरसीज क्लाइंट के प्रोडक्शन बंद' करने को इसकी वजह बताई है.

यह कंपनी Apple Airpods और दूसरे डिवाइसेस के लिए एकॉस्टिक (आवाज सुनने वाले) पार्ट्स तैयार करती है. चीन पर ऐपल की निर्भरता की एक वजह क्वालिटी स्टैंडर्ड है. यही भारतीय सप्लायर्स के लिए चुनौती भी होगी. 

यूके बेस्ड कंसल्टेंट Alan Day की मानें तो ऐपल चीनी सप्लायर्स के साथ काम ही नहीं बल्कि विकसित भी हुआ है. ये सब एक रात में नहीं किया जा सकता है. मगर चीन के बाहर भी ऐपल ज्यादातर ताइवान या फिर चीनी कंपनियों के साथ ही मिलकर काम कर रहा है. यानी कंपनी अपनी प्रोडक्शन यूनिट्स को सिर्फ चीन से बाहर कर रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement