Advertisement

Joker के बाद इस वायरस का कहर, फोन से फटाफट डिलीट कर दें ये ऐप्स वर्ना बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Android Phone यूजर्स को एक बार फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. एक नए वायरस को रिपोर्ट किया गया है. इससे यूजर्स का बैंक अकाउंट धीरे-धीरे खाली हो सकता है. इस वजह से यूजर्स को कुछ ऐप्स को तुरंत अपने फोन से डिलीट कर देने की जरूरत है. यहां इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

वायरस का ये नाम एक टीवी शो से लिया गया है वायरस का ये नाम एक टीवी शो से लिया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

Android Phone में वायरस का आना कोई नया नहीं है. एक बार से नए मैलवेयर को लेकर रिपोर्ट किया गया है. इस मैलवेयर का नाम Harly बताया गया है. ये गूगल प्ले इंस्टॉल के जरिए डिवाइस को इंफैक्ट कर रहा है. 

इस मैलवेयर का नाम DC Comics Universe के जोकर की फिक्शनल गर्लफ्रेड Harly Quinn पर रखा गया है. इससे पहले जोकर वायरस ने भी काफी ज्यादा नुकसान किया था. दोनों वायरस में एक अंतर भी है. जोकर मैलवेयर डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाने के बाद मैलेशियस कोड डाउनलोड करता है. 

Advertisement

जबकि Harly में पहले से मैलेशियस कोड होता है. इस वजह से इसे रिमोटली कंट्रोल करने की जरूरत नहीं होती है और ये खुद से ऐक्ट करता है. सबसे पहले ये वायरस टारगेट डिवाइस के मोबाइल नेटवर्क की पूरी जानकारी इकठ्ठी करता है. 

कैसे काम करता है Harly?

Joker ट्रोजन की तरह ही ये भी दूसरे ऐप्स की नक़ल करता है. स्कैमर्स दरअसल गूगल प्ले से ऑर्डिनरी ऐप डाउनलोड करते हैं और उनमें मैलेशियस कोड डालते हैं और फिर उसी ऐप को दूसरे नाम से गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर देते हैं. इसी वजह से असल वाले ऐप के ज़्यादातर फ़ीचर इस ऐप में भी दे दिया जाता है.

यूज़र्स को लगता है कि वही असली ऐप है और इसी चक्कर में वो इसे भी डाउनलोड कर लेते हैं. यहाँ जवाबदेही गूगल की भी बनती है, क्योंकि गूगल दावा करता है कि प्ले स्टोर पर बिना Play Protect द्वारा स्कैन किए गए ऐप अपलोड नहीं किए जा सकते हैं.

Advertisement

Harly मैलवेयर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये टारगेट यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए साइनअप करवा देता है. इसकू जानकारी यूजर को नहीं होती है. डिवाइस पर इंस्टॉल होने के बाद ये एक्टिव हो जाता है. 

इसके बाद Harly मैलवेयर महंगे सब्सक्रिप्शन को बिना यूजर की जानकारी के एक्टिवेट कर देता है. इससे यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसे कटते रहते हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है. कई सब्सक्रिप्शन को एक्टिव करने के लिए ये मैलवेयर SMS वेरिफिकेशन और ऑटोमैटेड फोन कॉल्स की मदद लेता है. 

Kaspersky की रिपोर्ट के अनुसार, इन सब चीजों को करने के लिए ये मैलवेयर यूजर के मोबाइल डेटा कनेक्शन की मदद लेता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 190 अलग-अलग एंड्रॉयड ऐप्स में ये मैलवेयर में देखा गया है. इन ऐप्स को 4.8 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. 

इन ऐप्स को अपने फोन से कर दें डिलीट:-

  • Pony Camera
  • Live Wallpaper&Themes Launcher
  • Action Launcher & Wallpapers
  • Color Call
  • Good Launcher
  • Mondy Widgets
  • Funcalls-Voice Changer
  • Eva Launcher
  • Newlook Launcher
  • Pixel Screen Wallpaper

ऐसे रहें सेफ 

किसी भी नए ऐप्स को Play Store से डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को जरूर पढ़ लें. कम स्टार रेटिंग वाले ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें. किसी भी ऐप को थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से डाउनलोड करने से बचें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement