Advertisement

Nokia ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD ने लॉन्च किए दो 4G फीचर फोन, चला सकेंगे UPI, ये है कीमत

HMD ने भारतीय बाजार में अपने दो 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं. इन हैंडसेट के नाम HMD 105 4G और HMD 110 4G हैं. इन मोबाइल के अंदर यूजर्स को एंटरटेनमेंट और UPI Payments के लिए प्री लोडेड ऐप्स मिल जाएंगे. आइए इन हैंडसेट की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

HMD 105 4G and HMD 110 4G HMD 105 4G and HMD 110 4G
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

Nokia Brand के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में दो नए 4G Feature Phone को लॉन्च कर दिया है. इन हैंडसेट को कीपैड फोन भी कहते हैं. इन मोबाइल के नाम HMD 105 4G और HMD 110 4G हैं. 4G कनेक्टिविटी की मदद से यूजर्स बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसमें UPI का भी फीचर है, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. 

Advertisement

HMD ने इन हैंडसेट में मॉडर्न फीचर्स देने की कोशिश की है. इसमें एंटरटेनमेंट और UPI चलाने की सुविधा है. कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया है. 

HMD फोन्स की कीमत 

HMD के इन हैंडसेट की कीमत अलग-अलग है. HMD 105 4G  की शुरुआती कीमत 2199 रुपये है. यह ब्लैक, सियान और पिंक कलर में आता है. 

HMD 110 4G की कीमत 2399 रुपये है. यह हैंडसेट टाइटेनियम और ब्लू कलर में आता है. इन हैंडसेट को रिटेल, ईकॉमर्स और HMD.com प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.  कंपनी ने इसके साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी है. 

यह भी पढ़ें: HMD Crest Review: OLED डिस्प्ले, क्लीन एंड्रॉयड, क्या पैसा वसूल है ये फोन?

एंटरटेनमेंट के लिए कई ऐप्स मौजूद 

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें YouTube, YouTube Music और YouTube Shorts के लिए ऐप दिए हैं. कंपनी ने कहा कि इनकी मदद से आप जब चाहें, तब एंटरटेनेंट का आनंद ले सकते हैं. 

Advertisement

UPI के लिए मिलेगा प्री लोडेड ऐप

UPI सिक्योर ट्रांजैक्शन के लिए इसमें प्रीलोडेड ऐप्स मिलेगा. इन हैंडसेट में  1450mAh की बैटरी, MP3 Player, Wireless FM Radio और 32GB का माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा. 

मिलेगा मजबूत डिजाइन 

कंपनी का दावा है कि इन दोनों हैंडसेट में ड्यूरेबल डिजाइन तैयार किया है. इस हैंडसेट पर अच्छी ग्रिप मिलती है, जिसकी वजह से वह जल्दी गिरता नहीं है. यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी है. 

यह भी पढ़ें: HMD Crest और Crest Max लॉन्च, 50MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी, खुद कर सकेंगे रिपेयर

HMD के स्मार्टफोन

HMD ने हाल ही में दो स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था. उनके नाम HMD CREST और CREST Max है. ये दोनों हैंडसेट बजट फोन है. कंपनी ने इसमें थोड़ा अलग डिजाइन देने की कोशिश की है. यह दोनों हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आते हैं. कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement