Advertisement

Bye-Bye Nokia! कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, क्या एक बार फिर खत्म होगी नोकिया की कहानी?

HMD Global ने नोकिया की ब्रांड को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है. इसके साथ ही नोकिया फोन्स की वेबसाइट पर सर्च करने पर आप HMD की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट होंगे. हालांकि, अभी कंपनी नोकिया के फोन्स भी बेचती रहेगी. इसके साथ ही कंपनी अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है. ये फोन MWC 2024 में लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

क्या एक फिर बंद हो जाएंगे नोकिया के फोन्स? क्या एक फिर बंद हो जाएंगे नोकिया के फोन्स?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

Nokia के स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने वाली HMD Global ने एक बड़ा ऐलान किया है. HMD ग्लोबल अब अपने ओरिजनल ब्रांड यानी HMD की ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. कंपनी पिछले कुछ वक्त से लगातार इन डिवाइसेस को टीज कर रही है. HMD ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से नोकिया ब्रांड को रिमूव कर दिया है. 

मैन्युफैक्चर्र जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जो HMD ब्रांडिंग की साथ आएगा. ये स्मार्टफोन जल्द शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में लॉन्च हो सकता है. ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद अकाउंट पर अब Nokia.com नहीं बल्कि HMD.com मिलेगा. 

Advertisement

क्या खत्म हो जाएगी Nokia की कहानी?

कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या नोकिया के कहानी एक बार फिर खत्म हो जाएगी. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट भी नोकिया के फोन्स बेच चुकी है, लेकिन बाद में कंपनी ने नोकिया ब्रांड्स से राइट्स HMD ग्लोबल को बेच दिए थे.

ये भी पढ़ें- Amazon Sale: Samsung से Nokia तक, इन 5 फोन पर मिल रही टॉप की डील्स

हालांकि, ऐसा नहीं है कि अब नोकिया के स्मार्टफोन्स नहीं मिलेंगे. कंपनी ने साफ किया है कि वो नोकिया के फोन्स भी बनाते रहेंगे. इसके साथ ही नए ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन में भी कंपनी डिवाइस लॉन्च करेगी. कंपनी की नई वेबसाइट hmd.com है, जिस पर आपको नोकिया के फोन्स लिस्ट मिलेंगे. 

क्या है कंपनी की प्लानिंग?

HMD का कहना है कि वो ओरिजनल HMD ब्रांडिंग को स्थापित करने पर भी काम करेगी. कंपनी ने बताया कि हम अभी भी नोकिया स्मार्टफोन और फीचर फोन्स के मेकर हैं, लेकिन हम और ज्यादा लाने की तैयारी में हैं, जिसमें ओरिजनल HMD डिवाइस और सभी नए पार्टनरशिप्स से फोन भी शामिल होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो जाएगा Nokia ब्रांड? HMD Global के CEO ने किया बड़ा ऐलान, जानिए डिटेल्स

कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें खुद को Human Mobile Devices बताया है. बता दें कि पिछले सात सालों से Nokia की ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन्स और फीचर्स फोन्स का निर्माण HMD ग्लोबल कर रही है. साल 2017 में कंपनी ने इसकी शुरुआत की थी. 

कंपनी ने साल 2016 में नोकिया ब्रांड को Microsoft से खरीदा था. कंपनी ने 10 सालों के लिए Nokia ब्रांड्स के राइट्स को बेचा था. HMD ग्लोबल के पहले स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. ये हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता सकता है. इसका डिजाइन Microsoft Lumia लाइनअप से प्रेरित लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement