Advertisement

HMD के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी, नहीं है Nokia की ब्रांडिंग

HMD Pulse Series Launch: HMD ने अपने ब्रांड के तहत नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बार Nokia ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च नहीं किया है. कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, जिनमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. सीरीज के टॉप वेरिएंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

HMD Pulse सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स को लॉन्च किया है. HMD Pulse सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स को लॉन्च किया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

Nokia ब्रांड के फोन्स बनाने वाली HMD (Human Mobile Devices) ने पहली बार अपने ब्रांड के तहत नए फोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने ओरिजनल HMD लाइन-अप को लॉन्च किया है. इस लाइन-अप में ब्रांड ने तीन स्मार्टफोन HMD Pulse Pro, HMD Pulse+ और HMD Pulse को पेश किया है. 

कंपनी का कहना है कि इन फोन्स को रिपेयर करना आसान है. ये सभी Android 14 पर काम करते हैं. कंपनी इन्हें दो प्रमुख Android अपग्रेड देगी. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

HMD Pulse Pro, Pulse और Pulse+ की कीमत 

वैसे कंपनी ने इस फोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया है. इन्हें यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. HMD Pulse Pro की कीमत 180 यूरो (लगभग 16 हजार रुपये) है. इसे आप ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में खरीद सकते हैं. वहीं HMD Pulse+ की कीमत 160 यूरो (लगभग 14,240 रुपये) है. 

यह भी पढ़ें: Nokia मोबाइल बनाने वाली कंपनी लाई The Boring Phone, इसमें ट्रांस्पेरेंट डिजाइन

ये फोन भी तीन कलर ऑप्शन में आता है. आखिर में बात करते हैं HMD Pulse की, तो ये सबसे सस्ता फोन है. इसकी कीमत 140 यूरो (लगभग 12,460 रुपये) है. इसके ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. ये फोन्स यूरोप में HMD की आधिकारिक वेसबाइट पर उपलब्ध हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

HMD के तीनों ही फोन्स में 6.65-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है. ये डिवाइसेस 6GB तक RAM ऑप्शन में आते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो जाएगा Nokia ब्रांड? HMD Global के CEO ने किया बड़ा ऐलान, जानिए डिटेल्स

HMD Pulse Pro में 50MP के प्राइमरी कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. HMD Pulse+ में 50MP का प्राइमरी कैमरा और HMD Pulse में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. दोनों ही फोन्स में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

इन स्मार्टफोन्स में 128GB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. तीनों ही फोन्स 4G LTE सपोर्ट के साथ आते हैं. सभी हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement